पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज तारा संस्थान में

तारा संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में करेंगे शिरकत
उदयपुर। तारा संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मां द्रोपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम में सोमवार 08 अप्रेल को एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द होंगे।
तारा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना गोयल एवं संस्थापक सचिव दीपेश मित्तल ने बताया कि प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले समारोह के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों द्वारा अनेकता में एकता विषय पर फैशन शो एवं मस्ती की पाठशाला की प्रस्तुति होगी। कल्पना गोयल ने बताया कि तारा संस्थान का उद्देश्य निर्धन, असहाय, निराश्रित लोगों (विशेषकर वृद्वजन) को पूर्णतः निशुल्क सेवाएं प्रदान करना है। संस्थान का प्रारंभ मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क इलाज की सेवाएं प्रदान करने के लिए किया गया था। शिविर के दौरान तारा संस्थान कई ऐसे वृद्वजनों से रूबरू हुआ जिनकी आर्थिक, शारीरिक एवं भावनात्मक स्थिति बहुत दयनीय थी। इस पर संस्थान ने संस्थान ने 3 फरवरी 2012 को 50 वृद्वजनों की क्षमता वाले आनन्द वृद्वाश्रम को आरंभ किया था। इसके उपरांत 22 अप्रेल 2018 में 150 वृद्वजनों के रहने की क्षमता वाले आनन्द वृद्वाश्रम के नवीन भवन का उद्घाटन किया।
दीपेश मित्तल ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी के चलते संस्थान ने 3 सितम्बर 2022 को 162 लोगों की क्षमता वाले ‘माँ द्रौपदी देवी आनन्द वृद्धाश्रम’ का संचालन प्रारम्भ किया। वर्तमान में सभी वृद्धाश्रमों में 210 वृद्धजनों को सेवाएँ दी जा रही हैं। वृद्वाश्रम में वृद्वजनों को आरामदायक गद्दे, तकिया, पलंग, अलमारी, स्वच्छ पानी, रसोई, स्टोर, लिविंग एरिया, पूजास्थल, बाथरूम, टॉयलेट, लिफ्ट, कूलर, सिंगल तथा डबल बेड कमरे, प्रातः चाय-नाश्ता, दोपहर भोजन में दाल, हरी सब्जी, चावल, चपाती, सायं में भोजन में दलिया, खिचड़ी, सब्जी, चपाती तथा रात्रि में एक गिलास दूध उपलब्ध कराया जाता है। हर 15 दिन में मेडिकल जाँच, हर सप्ताह ब्लड प्रेशर, शुगर की जाँच, गंभीर बीमार की अच्छे अस्पताल में जाँच, 24 घंटे नर्सिंग स्टाफ, टी. वी., पुस्तकालय, इन्डोर गेम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

Related posts:

केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन

सनातनी चातुर्मास - गूंज रहे मंत्रोच्चार, समिधा से सुवासित हो रही सप्तद्वीप यज्ञशाला

24 वर्ष बाद उदयपुर में आयोजित होगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

दिव्यांगजनों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- प्रतिमा भौमिक

2 times National Film Award Winning Director Kaushal Oza’s much-awaited short film‘The Miniaturist o...

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

बाप पार्टी वाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं : गरासिया

Ahmedabad doctor’s two studies on novel techniques in treatment of gynaec cancer and bowel endometri...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *