उदयपुर। एबी ओरिजनल्स के सहयोग से फोस्टर केयर सोसायटी द्वारा किशोर बाल गृह, चित्रकूट नगर, उदयपुर में रह रहे 16 किशोर बालकों को निःशुल्क ट्रैक सूट , टी-शर्ट , लोअर ,चप्पल, व स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। समारोह का आयोजन फोस्टर केयर सोसायटी द्वारा किया गया। इस समारोह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, श्रीमान ध्रुव कुमार कविया; सदस्य, श्रीमान जिग्नेश दवे, श्रीमान सुरेश शर्मा व डॉ शिल्पा महता उपस्थित रहे। समारोह में एबी ओरिजनल्स के प्रतिनिधि तथा उनके साथ आए 12 विदेशी पर्यटकों के दल द्वारा बच्चों को सामग्री वितरित की गई। साथ ही डॉ. शिल्पा महता ने इस दल को फोस्टर केयर सोसायटी के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा फोस्टर केयर सोसायटी राजस्थान में किस तरह से काम कर रही है उसके बारे में बताया।
किशोर बाल गृह के अधिकारी, श्रीमान के के चंद्रवंशी द्वारा बाल गृह का दौरा करवाया गया। इस कार्यक्रम में फोस्टर केयर सोसायटी से अनुराग महता, शिवानी सिंघवी व लवेश प्रजापत मौजुद रहे।