चार मित्रों की 15 साल की दोस्ती और अनुभव ने ‘फूड अड्डा’ से दी देश को नये स्वाद की सौगात

-उदयपुर में प्रदेश के पहले और देश के 51 आउटलेट की शुरूआत-

उदयपुर। वर्ष 2016 में मुंबई के 4 गुजराती लडक़ों की 15 साल की मित्रता से बोरिवली के एक छोटे से स्ट्रीट फूड स्टाल से एक सपने की शुरुआत की जिन्होंने कड़ी मेहनत और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए फूड अड्डा से देश को नये स्वाद की सौगात दी है। तिरूविल अपार्टमेंट, न्यू फतहपुरा स्थित उदयपुर में फूड अड्डा का यह आउटलेट देश के नवें राज्य में 51वां आउटलेट है।
फूड अड्डा के सीइओ और स्थापक हार्दिक सावला ने कहा कि यह अभुतपूर्व अनुभव है कि हमने स्ट्रीट स्टॉल के रूप में पचास हजार में फूड अड्डा की शुरूआत की थी जो कि अब देश के नौ राज्यों में 51 आउटलेट्स के साथ ही 40 करोड़ की संस्था बन चुकी है। जल्द ही हम गौरवशाली भारतीय होने के नाते देश में ज्यादा से ज्यादा आउटलेट्स खोलेंगे। हमारी प्रतिबद्धता सर्वोत्तम स्वच्छता और  स्वाद के साथ बेहतर सेवा देने की है। फूड अड्डा के सपनों की यात्रा में उदयपुर आउटलेट के फ्रेंचाइजी पीयूष पामेचा, प्रतीक सिसोदिया और जितेन्द्र चिकारा के जुडऩे पर मैं उन्हें ह्रदय से बधाई देता हूं।
परवाह हॉस्पिटेलिटी के चैयरमेन वैभव पटेल ने कहा कि 2016 में इसकी शुरूआत के समय यह कदम आसान नहीं था, जिसे टीमवर्क और 15 साल की मित्रता ने संभव कर दिखाया। हमने अपने जीवन का कीमती समय और अनुभव फूड अड्डा की शुरूआत के लिए दिया। हमने दिन में सत्रह घंटे तक काम किया जो आज भी जारी है। यदि हम किसी काम को लगन, जुनून और मेहनत से करते हैं तो उसे पूरा करने का सपना सच होता है। हम रोज सीखते हैं और आगे बढ़ रहे हैं।
ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और मास्टर शैफ पार्थ मेहता जो कि फाइव स्टार कीचन और कई देशों में व्यंजन के लिए अनुभवी हैं ने कहा कि फूड अड्डा देश का एकमात्र ब्रांड है जो काम्पेक्ट कीचन के साथ एक छत के नीचे 200 से अधिक व्यंजन उपलब्ध कराता है जो कि हमारे आकर्षण का केन्द्र है। हम व्यंजनों में नियमित रूप से  नयापन और फ्यूजन स्वाद के साथ भोजन प्रेमियों को उपलब्ध कराते हैं। उदाहरण के लिए वेज सेंडवीच की साधारण सी डीश भी हमारे द्वारा तैयार की गई चटनी के स्वाद के साथ एक अलग आनंददायक अनुभव देती है। मुझे खुशी है कि मुम्बई से शुरू की गई स्वाद की शुरूआत अब पूरे देश में मशहूर है।

Related posts:

मैक्स-फैक फाउन्डेशन कार्यशाला आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

Hindustan Zinc “Empowering the Future of More than 2 lakh Promising Students”

इस चुनाव  न्यूज़ 18  राजस्थान दे रहा है आपको मौका चैनल पर आने का - साथ ही जीत सकते है एक स्मार्टफोन

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दूसरा दिन

विक्रमादित्य रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

नारायण सेवा का अफ्रीका में दिव्यांग सहायता शिविर

टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award