गायत्री शक्तिपीठ में विश्वविद्यालय स्तर का युवा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई, दिव्य भारत युवा संघ (दिया ) द्वारा युवा उत्कर्ष 2023 कार्यकम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिले के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्य, संयोजक एवं इन महाविद्यालयों में वर्तमान में अध्ययनरत चयनित 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपाति डॉ. प्रणव पण्ड्या द्वारा इसे पांच एस मॉडल -शिक्षित युवा, स्वावलम्बी युवा, शालीन युवा, संवेदनशील युवा एवं स्वस्थ युवा के रूप में प्रारम्भ किया।
मीडिया प्रभारी हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इसी पांच एस मॉडल को कार्यक्रम का मुख्य आधार मानकर उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्यों के लिए रॉबिनहुड आर्मी, पुकार फाउंडेशन, रक्तदाता युवा वाहिनी, उदयपुर एनिमल फीड फाउंडेशन, आकृति फाउंडेशन एवं अशोक जैन को दिया यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों में दिया सेल का गठन किया गया जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण में साधना, उपासना और आराधना को जीवन में अपनाने के लिए और मानव सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि विश्वप्रकाश त्रिपाठी के विशेष उद्बोधन द्वारा युवाओं को विशेष मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को कुरीतियों और दुव्र्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और अपनी उर्जा को कैरियर एवं राष्ट्र उत्थान में लगाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में गायत्री शत्तिपीठ के ट्रस्टी आलोक व्यास, ललित पानेरी, दिया के सदस्य रमेश असावा, नरेंद्र, डॉ. आदेश, विनोद, राजेन्द्र, सुनीता, मेघा, देवीलाल, शिवसुत, विवेक दवे, प्रणय त्रिपाठी, चयन त्रिपाठी, विशाल जोशी, आदित्य कुमार एवं संचालनकर्ता डॉ. अंजू श्रीमाली और हेमांग जोशी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related posts:

कोरोना रोगी निरंतर उतार पर , रोगी 20 तो मरने वाले मात्र 3
एचडीएफसी बैंक ने 2 विशेष कार्यकाल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं शुरू कीं
तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित
जेसीबी इंडिया ने किया उदयपुर में राजेश मोटर्स के लिए एक नई डीलरशिप फैसिलिटी का उद्घाटन
लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से
हार्टफुलनेस योग महोत्सव 1 अप्रैल से
120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार
निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’
नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन
अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना
Nihar Shanti Pathshala Funwala language learning program impacts over

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *