गायत्री शक्तिपीठ में विश्वविद्यालय स्तर का युवा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई, दिव्य भारत युवा संघ (दिया ) द्वारा युवा उत्कर्ष 2023 कार्यकम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिले के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्य, संयोजक एवं इन महाविद्यालयों में वर्तमान में अध्ययनरत चयनित 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपाति डॉ. प्रणव पण्ड्या द्वारा इसे पांच एस मॉडल -शिक्षित युवा, स्वावलम्बी युवा, शालीन युवा, संवेदनशील युवा एवं स्वस्थ युवा के रूप में प्रारम्भ किया।
मीडिया प्रभारी हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इसी पांच एस मॉडल को कार्यक्रम का मुख्य आधार मानकर उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्यों के लिए रॉबिनहुड आर्मी, पुकार फाउंडेशन, रक्तदाता युवा वाहिनी, उदयपुर एनिमल फीड फाउंडेशन, आकृति फाउंडेशन एवं अशोक जैन को दिया यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों में दिया सेल का गठन किया गया जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण में साधना, उपासना और आराधना को जीवन में अपनाने के लिए और मानव सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि विश्वप्रकाश त्रिपाठी के विशेष उद्बोधन द्वारा युवाओं को विशेष मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को कुरीतियों और दुव्र्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और अपनी उर्जा को कैरियर एवं राष्ट्र उत्थान में लगाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में गायत्री शत्तिपीठ के ट्रस्टी आलोक व्यास, ललित पानेरी, दिया के सदस्य रमेश असावा, नरेंद्र, डॉ. आदेश, विनोद, राजेन्द्र, सुनीता, मेघा, देवीलाल, शिवसुत, विवेक दवे, प्रणय त्रिपाठी, चयन त्रिपाठी, विशाल जोशी, आदित्य कुमार एवं संचालनकर्ता डॉ. अंजू श्रीमाली और हेमांग जोशी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित

छ:री पालीत संघ यात्रा का कानोड राजपुरा आदेश्वरजी तीर्थ धाम में मंगल समापन

Vedanta’s Hindustan Zinc Limited Signs MoU with RCA to set up Anil Agarwal International Cricket Sta...

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद

47 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े बने हमसफर

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला सम्पन्न

Ariel urges men to share the laundry,