जिलेट का तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च

उदयपुर। पुरुष उपभोक्ताओं को अपने घर पर ही अपनी सुविधा के अनुरूप शेविंग प्रदान करने लिए डिज़ाईन किया गया पहला जिलेट गार्ड लॉन्च करने के बाद आज जिलेट ने एक और क्रांतिकारी उत्पाद लॉन्च किया। पुरुषों को नजदीकी और सबसे किफायती शेव प्रदान करने वाला, गार्ड 3 साठ रुपये. के मूल्य में 3 ब्लेड्स के साथ शेव का ज्यादा बेहतर एवं सुरक्षित अनुभव देता है।
कार्तिक श्रीवात्सन, एसोशिएट डायरेक्टर एवं कंट्री कैटेगरी लीडर, शेव केयर, भारतीय उपमहाद्वीप, पीएंडजी ने कहा कि रेजऱ डिज़ाईन करने के इस नए तरीके से जिलेट ने गार्ड यूज़र्स की विकसित होती जरूरतों को समझकर इनोवेशन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है और नया गार्ड 3 बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। ग्राहकों की बदलती जरूरतें व ट्रेंड्स प्रदर्शित करते हैं कि पुरुष शेविंग को सुगम व तीव्र बनाना चाहते हैं। युवा तो तत्काल परफेक्शन पाना चाहते हैं। इस भावना के साथ गार्ड 3 में तीन ब्लेड दिए गए हैं, जो तीव्र व सुगम शेव प्रदान करते हैं। इसमें मजबूत हैंडल, विस्तृत कॉम्ब गार्ड फीचर, कटने, छिलने या जलन से बचाने के लिए एक लुब्रास्ट्रिप है, इसलिए यह स्किन पर सुगमता से आगे बढ़ते हुए उपभोक्ता को बेहतर हाईज़ीन प्रदान करता है। नया जिलेट गार्ड 3 पुरुषों की युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। यह एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि जब आप एक स्ट्रोक लेते हैं, आपका रेजऱ तीन स्ट्रोक लेता है। हमारे फ्लैगशिप उत्पाद का यह नया वैरिएंट भारत में उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि हर पुरुष ऐसा रेजऱ इस्तेमाल करे, जो उसे सबसे अच्छा दिखने और महसूस करने में मदद करे। इस क्रांतिकारी उत्पाद के अनुरूप ही इसका नया कम्युनिकेशन उभरते हुए पुरुष ग्राहकों के सेगमेंट पर केंद्रित है तथा उपभोक्ताओं के व्यवहार के साथ बेहतरीन सामंजस्य में उत्पाद की उपयोगिता प्रदर्शित करता है। गार्ड 3 के लॉन्च के लिए जिलेट का कैम्पेन उपभोक्ता की इस महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित है कि ऐसे लोग भी हैं, जो एक कदम आगे रहना चाहते हैं। गार्ड 3 का कैम्पेन उन्हीं की कहानी कहता है। ये वो लोग हैं, जिनका काम हमेशा ‘डन डना डन डन’ रहता है और जो हर चीज़ में एक कदम आगे रहते हैं।

Related posts:

JK Group announces a comprehensive JK CARES program

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेगवा में एथलीट ट्रेक का लोकार्पण

PROMPT WINS ANIMAL HUSBANDRY STARTUP GRAND CHALLENGE 2.0

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर

Epiroc India sets upservice academy in Udaipur, train women engineers in mining

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

निसान इंडिया ने पेश की बिलकुल नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी

‘आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर’ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *