जिलेट का तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च

उदयपुर। पुरुष उपभोक्ताओं को अपने घर पर ही अपनी सुविधा के अनुरूप शेविंग प्रदान करने लिए डिज़ाईन किया गया पहला जिलेट गार्ड लॉन्च करने के बाद आज जिलेट ने एक और क्रांतिकारी उत्पाद लॉन्च किया। पुरुषों को नजदीकी और सबसे किफायती शेव प्रदान करने वाला, गार्ड 3 साठ रुपये. के मूल्य में 3 ब्लेड्स के साथ शेव का ज्यादा बेहतर एवं सुरक्षित अनुभव देता है।
कार्तिक श्रीवात्सन, एसोशिएट डायरेक्टर एवं कंट्री कैटेगरी लीडर, शेव केयर, भारतीय उपमहाद्वीप, पीएंडजी ने कहा कि रेजऱ डिज़ाईन करने के इस नए तरीके से जिलेट ने गार्ड यूज़र्स की विकसित होती जरूरतों को समझकर इनोवेशन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है और नया गार्ड 3 बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। ग्राहकों की बदलती जरूरतें व ट्रेंड्स प्रदर्शित करते हैं कि पुरुष शेविंग को सुगम व तीव्र बनाना चाहते हैं। युवा तो तत्काल परफेक्शन पाना चाहते हैं। इस भावना के साथ गार्ड 3 में तीन ब्लेड दिए गए हैं, जो तीव्र व सुगम शेव प्रदान करते हैं। इसमें मजबूत हैंडल, विस्तृत कॉम्ब गार्ड फीचर, कटने, छिलने या जलन से बचाने के लिए एक लुब्रास्ट्रिप है, इसलिए यह स्किन पर सुगमता से आगे बढ़ते हुए उपभोक्ता को बेहतर हाईज़ीन प्रदान करता है। नया जिलेट गार्ड 3 पुरुषों की युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। यह एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि जब आप एक स्ट्रोक लेते हैं, आपका रेजऱ तीन स्ट्रोक लेता है। हमारे फ्लैगशिप उत्पाद का यह नया वैरिएंट भारत में उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि हर पुरुष ऐसा रेजऱ इस्तेमाल करे, जो उसे सबसे अच्छा दिखने और महसूस करने में मदद करे। इस क्रांतिकारी उत्पाद के अनुरूप ही इसका नया कम्युनिकेशन उभरते हुए पुरुष ग्राहकों के सेगमेंट पर केंद्रित है तथा उपभोक्ताओं के व्यवहार के साथ बेहतरीन सामंजस्य में उत्पाद की उपयोगिता प्रदर्शित करता है। गार्ड 3 के लॉन्च के लिए जिलेट का कैम्पेन उपभोक्ता की इस महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित है कि ऐसे लोग भी हैं, जो एक कदम आगे रहना चाहते हैं। गार्ड 3 का कैम्पेन उन्हीं की कहानी कहता है। ये वो लोग हैं, जिनका काम हमेशा ‘डन डना डन डन’ रहता है और जो हर चीज़ में एक कदम आगे रहते हैं।

Related posts:

पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू

सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex receives Five-Star Rating in British Safety Council’s Occup...

टेलीमेडिसिन में सहयोेग बढ़ाने हिन्दुस्तान जिंक ने किया एमओयू

इंडिया शेल्टर ने जीता अवार्ड

वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर एमवे ने मनाया बाल दिवस

Kotak Partners Rajasthan Royals

श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने गूगल असिस्टेंट पर एआई-पावर्ड वॉयस चैटबॉट लॉन्च किया

अमेजन डॉट इन द्वारा ‘राखी स्टोर’ की घोषणा

इंदिरा आईवीएफ के 100वें इनफर्टिलिटी उपचार केंद्र का उद्घाटन