नैम्सकॉन 2022 में गीतांजली से डॉ. सुमन, डॉ. करुणा और डॉ. मेधा को एनएएमएस सदस्यता

उदयपुर। नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज जयपुर में 62वां वार्षिक सम्मेलन, नैम्सकॉन 2022 का आयोजन किया, जहां ओम बिरला, स्पीकर संसद ने डॉ. सुमन परिहार, डॉ. करुणा शर्मा और डॉ. मेधा माथुर को एनएएमएस सदस्यता के स्क्रॉल प्रदान किए। इस सम्मानित एसोसिएशन की सदस्यता बहुप्रतिष्ठित है और इसे चयनित डॉक्टरों द्वारा पर्याप्त कार्य की मान्यता के रूप में माना जाता है।
2022 में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉ. रमेश पटेल, डॉ. शुभकरण शर्मा, डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता को भी सदस्यता दी गई।

Related posts: