उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी के प्रांगण में 74वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल रहे। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. एफ.एस मेहता तथा चीफ पैट्रंस में जीएमसीएच डीन डॉ. डी.सी. कुमावत, जीएमसीएच सीईओ प्रतीम तंबोली, जीएमसीएच मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. कर्नल सुनीता दशोत्तर, जीडीआरआई प्रिंसिपल डॉ. निखिल वर्मा, जीसीपी प्रिंसिपल डॉ. पल्लव भटनागर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जे.पी. अग्रवाल ने ध्वजारोहण के साथ की। इस दौरान पूरा प्रांगण राष्ट्रगान से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन जीएम एचआरबीपी राजीव पांडेय एवं डॉ. उदीची द्वारा किया गया। गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया। गीतांजली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर गीतांजली में 10 वर्ष से कार्यरत डॉक्टर्स, फैकेलिटीज एवं एंप्लोईज को फैसिलिटेशन अवार्ड से नवाजा गया जोकि एंप्लोई सेंट्रिसिटी का सर्वोच्च उदाहरण है। कार्यक्रम के अंत में 200 छात्रों द्वारा एक ही स्टेज पर गाला प्रस्तुति दी गई जिसमें स्टेज पर रंग-बिरंगी वेशभूषा में नृत्य करते विद्यार्थियों को देखकर मन हर्षोल्लास से भर गया।