एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में 650 से अधिक बैंक शाखाएं मेगा कार लोन मेले लगाने के अभियान में शामिल होंगी
अभियान का मुख्य लक्ष्य अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड और कार डीलरशिप के साथ साझेदारी करना और ग्राहकों को लाभ प्रदान करना है
उदयपुर:
भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में एक मेगा “कार लोन मेला” शुरू करने की घोषणा की। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में 650 से अधिक बैंक शाखाएं प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों और कार डीलरशिप के साथ साझेदारी में 2 और 3 जून को कार लोन अभियान की मेजबानी करेंगी। कार डीलर अपने ऑटोमोबाइल मॉडल दिखाने के लिए एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में मौजूद रहेंगे और ग्राहकों को वाहनों की टेस्ट ड्राइव लेने की सुविधा देंगे। बैंक पात्र ग्राहकों को ऑन-द-स्पॉट कार लोन की स्वीकृति प्रदान करेगा।
एचडीएफसी बैंक सभी ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करता है। “कार-लोन मेला” की लक्ष्य ग्राहकों को ऑटोमोबाइल फाइनेंस तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए की गई है। खासकर सेमि अर्बन और रुरल “सुरू” (अर्ध-शहरी और ग्रामीण) स्थानों में ग्राहकों को कार लोन आसानी से उपलब्ध करवाया जाए। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान की आसान प्रक्रिया (रीपेमेंट कॉन्फिगरेशन) और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को प्रोसेस करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा।
31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए, एचडीएफसी बैंक की ऑटो लोन बुक का आकार 1,17,429 करोड़ रुपये था। पिछले साल, एचडीएफसी बैंक ने “एक्सप्रेस कार लोन” सुविधा शुरू की, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल एपीआई प्लेटफॉर्म है, जो लगभग 30 मिनट में डीलरों के खातों में ऋण जमा करने में मदद करता है।

Related posts:

संगीत परिवार के सौवें कार्यक्रम में सुर और सरगम की बही सरिता
IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोउल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
सूचना केन्द्र में वाचनालय जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला
वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला
FOUR ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR NATIONAL CAMP IN JAMMU AND KASHMIR
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया सिटी पैलेस में होलिका दहन
कोरोना से जंग-सेवा के संग
देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे
LAND ROVER INTRODUCES NEW RANGE ROVER EVOQUE IN INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *