एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त हुई दूसरी हिमाही के दौरान 16811 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि 30 सितम्बर 2022 की तुलना में 51.1 प्रतिशत ज्यादा है । बैंक के निदेशक मंडल ने बैठक में परिणामो को मंजूरी प्रदान की। बैंक ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त तिमाही में 66317 करोड़ रूपये की कंसॉलिटेड शुद्ध आय अर्जित की है, जो कि सितम्बर 2022 तिमाही के 30871 करोड़ रुपये के मुकाबले में 114.8 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितम्बर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान प्रति शेयर आय 22.2 रूपये एवं बुक वैल्यू 552.2 रूपये रही । 30 सितम्बर 2023 की पहली छमाही में कंसॉलिटेड कर पश्चात लाभ 29182 करोड़ रुपये का रहा, जो सितम्बर 22 की तुलना में 40.9 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध राजस्व 38,093 करोड़ रूपये हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के 28,617 करोड़ रुपये के मुकाबले में 33.1 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय 30.3 प्रतिशत बढक़र 27,385 करोड़ रूपये हो गई, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 21,021 करोड़ रूपये थी। अतिरिक्त तरलता और विलय प्रबंधन के लिए ऋण वित्त पोषित लागत को अवशोषित करने के बाद, तिमाही के लिए रिपोर्ट किया गया एनआईएम कुल परिसंपत्तियों पर 3.4 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.6 प्रतिशत है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 10,708 करोड़ रूपये थी, जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 7,596 करोड़ रूपये थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय के चार घटक थे फीस और कमीशन 6,936 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 5,803 करोड़ रूपये), विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व 1,221 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,082 करोड़ रूपये), शुद्ध व्यापार और मार्क टू मार्केटगेन 1,041 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 387 करोड़ रूपये का नुकसान) और वसूली और लाभांश सहित विविध आय, 1,510 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,098 करोड़ रूपये)। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 15,399 करोड़ रूपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 11,225 करोड़ रूपये से 37.2 प्रतिशत अधिक है।

Related posts:

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31...

Hindustan Zinc Reinforces Global Leadership with Prestigious REACH, BIS, LBMA Certifications, Showca...

माहवारी की समस्या के बावजूद मिला मातृत्व सुख

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए

आर्थिक रूप से कमजोर 100 छात्र-छात्राओं को बांटे जूते और चप्पल

‘मिसेज इंडिया- द गॉडेस’ पेजेंट 18 दिसंबर को झीलों के शहर उदयपुर में

तामीर सोसायटी के 28वें अवार्ड समारोह में 29 विभूतियां सम्मानित

नेशनल ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

Pepsi announced a blockbuster association with Ranveer Singh

खेल खेल में नई पीढ़ी को दिए संस्कार, सिखाया साधना और अध्यात्म का अर्थ

HDFC Bank launches Edtech platform for students planning to study abroad at Global Fintech Fest in M...