एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त हुई दूसरी हिमाही के दौरान 16811 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि 30 सितम्बर 2022 की तुलना में 51.1 प्रतिशत ज्यादा है । बैंक के निदेशक मंडल ने बैठक में परिणामो को मंजूरी प्रदान की। बैंक ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त तिमाही में 66317 करोड़ रूपये की कंसॉलिटेड शुद्ध आय अर्जित की है, जो कि सितम्बर 2022 तिमाही के 30871 करोड़ रुपये के मुकाबले में 114.8 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितम्बर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान प्रति शेयर आय 22.2 रूपये एवं बुक वैल्यू 552.2 रूपये रही । 30 सितम्बर 2023 की पहली छमाही में कंसॉलिटेड कर पश्चात लाभ 29182 करोड़ रुपये का रहा, जो सितम्बर 22 की तुलना में 40.9 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध राजस्व 38,093 करोड़ रूपये हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के 28,617 करोड़ रुपये के मुकाबले में 33.1 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय 30.3 प्रतिशत बढक़र 27,385 करोड़ रूपये हो गई, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 21,021 करोड़ रूपये थी। अतिरिक्त तरलता और विलय प्रबंधन के लिए ऋण वित्त पोषित लागत को अवशोषित करने के बाद, तिमाही के लिए रिपोर्ट किया गया एनआईएम कुल परिसंपत्तियों पर 3.4 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.6 प्रतिशत है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 10,708 करोड़ रूपये थी, जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 7,596 करोड़ रूपये थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय के चार घटक थे फीस और कमीशन 6,936 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 5,803 करोड़ रूपये), विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व 1,221 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,082 करोड़ रूपये), शुद्ध व्यापार और मार्क टू मार्केटगेन 1,041 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 387 करोड़ रूपये का नुकसान) और वसूली और लाभांश सहित विविध आय, 1,510 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,098 करोड़ रूपये)। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 15,399 करोड़ रूपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 11,225 करोड़ रूपये से 37.2 प्रतिशत अधिक है।

Related posts:

मोटोरोला की भारत में नई पेशकश

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने केदारेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की

जिला स्तरीय एकदिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का हुआ आयोजन

जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...

पचोली के चौदह बच्चों का राज्यस्तर पर चयन

नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी

Paytm launches Daily DTH Dhamaal offer for recharges during IPL 2022 season winners to get cashback ...

ICICI Prudential Life declares bonusof` 788 crore

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

Yes Securities establishes a strong footprint in Udaipur: witnesses 6x growth in Demat accounts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *