उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त हुई दूसरी हिमाही के दौरान 16811 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि 30 सितम्बर 2022 की तुलना में 51.1 प्रतिशत ज्यादा है । बैंक के निदेशक मंडल ने बैठक में परिणामो को मंजूरी प्रदान की। बैंक ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त तिमाही में 66317 करोड़ रूपये की कंसॉलिटेड शुद्ध आय अर्जित की है, जो कि सितम्बर 2022 तिमाही के 30871 करोड़ रुपये के मुकाबले में 114.8 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितम्बर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान प्रति शेयर आय 22.2 रूपये एवं बुक वैल्यू 552.2 रूपये रही । 30 सितम्बर 2023 की पहली छमाही में कंसॉलिटेड कर पश्चात लाभ 29182 करोड़ रुपये का रहा, जो सितम्बर 22 की तुलना में 40.9 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध राजस्व 38,093 करोड़ रूपये हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के 28,617 करोड़ रुपये के मुकाबले में 33.1 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय 30.3 प्रतिशत बढक़र 27,385 करोड़ रूपये हो गई, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 21,021 करोड़ रूपये थी। अतिरिक्त तरलता और विलय प्रबंधन के लिए ऋण वित्त पोषित लागत को अवशोषित करने के बाद, तिमाही के लिए रिपोर्ट किया गया एनआईएम कुल परिसंपत्तियों पर 3.4 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.6 प्रतिशत है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 10,708 करोड़ रूपये थी, जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 7,596 करोड़ रूपये थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय के चार घटक थे फीस और कमीशन 6,936 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 5,803 करोड़ रूपये), विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व 1,221 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,082 करोड़ रूपये), शुद्ध व्यापार और मार्क टू मार्केटगेन 1,041 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 387 करोड़ रूपये का नुकसान) और वसूली और लाभांश सहित विविध आय, 1,510 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,098 करोड़ रूपये)। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 15,399 करोड़ रूपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 11,225 करोड़ रूपये से 37.2 प्रतिशत अधिक है।
एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा
चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज
TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19
पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया
इंदिरा आईवीएफ ने किया अंतर्राष्ट्रीय प्रजनन बाजार में प्रवेश
नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन
ईवा वीमेन्स होस्पिटल में एडवान्स एंडोमेट्रियोसिस व एडेनोमायसिस से पीड़ित मेन्टली चेलेन्ज्ड रोगी का स...
ZINC FOOTBALL ACADEMY MAKES IT 4 OUT OF 4
Motorola launches edge50 ultra
अर्बन स्क्वायर मॉल में टैलेंट हंट ‘उदयपुरी नंबर 1’ का आयोजन
महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती
जिला स्तरीय एकदिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का हुआ आयोजन
मोबिल1 50वीं वर्षगांठ : आगे के लिए तैयार