उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त हुई दूसरी हिमाही के दौरान 16811 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है, जो कि 30 सितम्बर 2022 की तुलना में 51.1 प्रतिशत ज्यादा है । बैंक के निदेशक मंडल ने बैठक में परिणामो को मंजूरी प्रदान की। बैंक ने 30 सितम्बर 2023 को समाप्त तिमाही में 66317 करोड़ रूपये की कंसॉलिटेड शुद्ध आय अर्जित की है, जो कि सितम्बर 2022 तिमाही के 30871 करोड़ रुपये के मुकाबले में 114.8 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितम्बर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान प्रति शेयर आय 22.2 रूपये एवं बुक वैल्यू 552.2 रूपये रही । 30 सितम्बर 2023 की पहली छमाही में कंसॉलिटेड कर पश्चात लाभ 29182 करोड़ रुपये का रहा, जो सितम्बर 22 की तुलना में 40.9 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध राजस्व 38,093 करोड़ रूपये हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के 28,617 करोड़ रुपये के मुकाबले में 33.1 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय 30.3 प्रतिशत बढक़र 27,385 करोड़ रूपये हो गई, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 21,021 करोड़ रूपये थी। अतिरिक्त तरलता और विलय प्रबंधन के लिए ऋण वित्त पोषित लागत को अवशोषित करने के बाद, तिमाही के लिए रिपोर्ट किया गया एनआईएम कुल परिसंपत्तियों पर 3.4 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.6 प्रतिशत है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 10,708 करोड़ रूपये थी, जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 7,596 करोड़ रूपये थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय के चार घटक थे फीस और कमीशन 6,936 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 5,803 करोड़ रूपये), विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व 1,221 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,082 करोड़ रूपये), शुद्ध व्यापार और मार्क टू मार्केटगेन 1,041 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 387 करोड़ रूपये का नुकसान) और वसूली और लाभांश सहित विविध आय, 1,510 करोड़ रूपये (पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,098 करोड़ रूपये)। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 15,399 करोड़ रूपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 11,225 करोड़ रूपये से 37.2 प्रतिशत अधिक है।
एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा
Hindustan Zinchonoured with Gold Rating at the 7th CII National 5S Excellence Awards 2022
हिन्दुस्तान जिंक ने 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान दोहरायी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धत...
शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग
जैनधर्म का प्रमुख पर्युषण महापर्व आज से
Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children
India’s Pride: Shiv Narayan Jewellers Makes History Achieving 8 Guinness World Records®Titles
नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट दिवस मनाया
INDIRA IVF PARTNERS WITH SAFETREE TO INTRODUCE INDIA’S FIRST INFERTILITY INSURANCE PLAN
नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार
इंटरनेशनल ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
हिंदुस्तान जिंक मामले में एनजीटी ने लगाई आवेदक को फटकार
एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे