उदयपुर : एचडीएफसी बैंक की उद्योग में प्रथम प्रस्तुति ‘एक्सप्रेस कार लोन’ को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया; पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया; और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल द्वारा 20 सितंबर, 2022 को आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’ का सम्मान मिला है। यह फेस्ट एक प्लेटफॉर्म है, जो फिनटेक के क्षेत्र में संबंधित अंशधारकों को एक मंच पर लाता है।
‘एक्सप्रेस कार लोन’ एक इनोवेशन है, जो डीलर के खाते में 30 मिनट के अंदर पैसे पहुँचा देता है। इसका लॉन्च मौजूदा वित्तवर्ष की शुरुआत में किया गया था। यह मौजूदा ग्राहकों एवं नए ग्राहकों के लिए एक एंड-टू-एंड डिजिटल नया कार लोन है। इसके लिए बैंक ने अपने लेंडिंग एप्लीकेशन को देश में ऑटोमोबाईल डीलर्स के साथ इंटीग्रेट किया है। बैंक देश में कार फाईनेंस कराने के तरीके में क्रांति लाना चाहता है।
अरविंद कपिल, कंट्री हेड – रिटेल एस्सेट्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा, हमें इस प्लेटफॉर्म पर यह सम्मान हासिल करने की खुशी है। एक्सप्रेस कार लोन का जन्म इस जानकारी के साथ हुआ कि कार खरीदने के लगभग 90 प्रतिशत सफर ऑनलाईन शुरू होते हैं, लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर पाते हैं। यह लोन एंड-टू-एंड डिजिटल सफर द्वारा इस अंतर को दूर करेगा और देश में कार फाईनेंस कराने के तरीके में क्रांति ला देगा। हम इस क्षेत्र में निरंतर इनोवेशन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अगले 5 से 7 सालों में दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बनने के लिए तैयार है, जहाँ हर साल 35 मिलियन (3.5 करोड़) नए वाहनों की बिक्री होगी। लगभग एक दशक में यह आँकड़ा बढ़कर 350 मिलियन (35 करोड़) से ज्यादा 4-व्हीलर्स और 250 मिलियन (25 करोड़) से ज्यादा टू-व्हीलर्स तक पहुँच जाने का अनुमान है। एचडीएफसी बैंक निरंतर इनोवेट कर रहा है और रिटेल लेंडिंग के क्षेत्र में उद्योग में अनेक पहल कर चुका है, जिनमें 10 सेकंड में पर्सनल लोन, और डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़/म्यूचल फंड्स आदि शामिल हैं।
TVS Motor Company launches the2021 TVS Apache RTR 160 4V – The ‘Most Powerful’ motorcycle in its cla...
Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign
Kotak Mahindra Bank Drops Home Loan Interest Rates to 6.50%
इंवेस्को म्यूचुअल फंड ने इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का अनावरण किया
Mission Mustard – 2025
पारस जे. के. हॉस्पिटल में पेट, आंत, लिवर व गुर्दा रोग परामर्श शिविर
स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि
Tata Motors showcases its state-of-the-art technology, latest range of commercial vehicles and value...
जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान
उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू
भारत में स्कोडा को ग्रोथ दिलाएगी "कुशाक"
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित