हिंदुस्तान जिंक ने उभरती जिंक बैटरी तकनीक में अनुसंधान को आगे बढ़ाया

आईआईटी मद्रास और जेएनसीएएसआर बेंगलुरु के साथ रणनीतिक गठबंधन अगली पीढ़ी के, सस्टेनेबल एनर्जी स्टोरेज सोल्यूशंस को आगे बढ़ाएगा
उदयपुर : भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक, कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अगली पीढ़ी की जिंक-आधारित बैटरी तकनीकों के अनुसंधान में शुरुआती सफलता देखती है। अनुसंधान का लक्ष्य हाई एनर्जी क्षमता, बेहतर सुरक्षा और लंबी परिचालन अवधि प्रदान करना है। कंपनी क्लीन एनर्जी ट्राजिंशन में सहयोग के लिए उभरती जिंक बैटरी तकनीक का नेतृत्व कर रही है।
जिंक अपनी प्रचुरता, स्थिरता और लागत प्रभावशीलता के कारण लिथियम के शक्तिशाली विकल्प के रूप में उभरा है। जबकि लिथियम बाजार में आपूर्ति की कमी और बढ़ती लागत का सामना करना पड़ रहा है, जिंक-आधारित प्रणालियाँ भारत की ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं के लिए अधिक किफायती और भू-राजनीतिक रूप से सुरक्षित मार्ग प्रस्तुत करती हैं। जिंक आधारित बैटरियों को उनकी बेहतर सुरक्षा (गैर-ज्वलनशील), लंबी साइकिल लाइफ, व्यापक तापमान संचालन और पुनर्चक्रणीयता के लिए तेजी से पहचाना जा रहा है। वे 3 से 72 घंटों के लिए भरोसेमंद बैकअप पावर प्रदान करते हैं, गैर-खतरनाक कच्चे माल का उपयोग करते हैं और पारंपरिक तकनीकों की तुलना में ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) पदचिह्न लगभग छह गुना कम है। एयरोस्पेस, समुद्री, नवीकरणीय ऊर्जा, डेटा सेंटर, 5 जी नेटवर्क और मिशन-क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में जिंक आधारित सामग्रियों का सिद्ध उपयोग उनकी विश्वसनीयता और अनुकूलनशीलता को और मजबूत करता है। इस दिशा में, हिंदुस्तान जिंक ने आईआईटी, मद्रास और जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बेंगलुरु के साथ मिलकर सस्टेनेबल एनर्जी स्टोरेज सोल्यूशंस विकसित करने के लिए सहयोग किया है। प्रारंभिक चरण के शोध निष्कर्ष महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और भविष्य की व्यावसायिक मापनीयता की संभावना का संकेत देते हैं। दुनिया बैटरी उद्योग में तेजी से विकास देख रही है और जिंक-आधारित बैटरियों में टिकाऊ ऊर्जा भंडारण समाधान बाजार को बदलने की क्षमता है।अगस्त 2024 में जेएनसीएएसआर के साथ एमआयू के तहत, हिन्दुस्तान जिंक, जिंक-आयन बैटरी के विकास को आगे बढ़ा रहा है।
प्रो. प्रेम सेनगुट्टुवन ने इस बारे में कहा कि, “टीम उन्नत इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ मिलकर नए जिंक एनोड फॉर्मूलेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हमने इलेक्ट्रोड / इलेक्ट्रोलाइट इंटरफेस इंजीनियरिंग में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो बहुत उत्साहजनक है”। इसके पूरक के रूप में, अक्टूबर 2024 में औपचारिक रूप से आईआईटी मद्रास के साथ एक दूसरा सहयोग, 6/12-सेल स्टैक का उपयोग कर 1 किलोवॉट रिचार्जेबल जिंक-एयर बैटरी मॉड्यूल के डिजाइन को लक्षित कर रहा है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अरविंद कुमार चंदिरन के नेतृत्व में यह परियोजना रिचार्जेबिलिटी, संरचनात्मक अखंडता, इंटरफेस स्थायित्व और समग्र बैटरी दीर्घायु को प्राथमिकता देती है।
विकास पर प्रो. चंदिरन ने कहा कि, ये बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों, ग्रिड-स्केल ऊर्जा भंडारण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक उभरता हुआ समाधान हैं। ब्लूमबर्गएनईएफ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ऊर्जा भंडारण बाजार में 21 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि होने का अनुमान है, जो 2030 तक 442 गीगावॉट घंटे तक पहुंच जाएगा। हिन्दुस्तान जिंक के चल रहे नवाचार प्रयास इस बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से संरेखित हैं।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, बैटरी सेगमेंट नवाचार के लिए तैयार है क्योंकि दुनिया लंबे समय तक चलने वाले और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ रही है। हिन्दुस्तान जिंक में हम जिंक जैसी महत्वपूर्ण धातुओं के उत्पादन के माध्यम से इस बदलाव का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। भारत के दो प्रमुख शोध संस्थानों के साथ हमारा सहयोग अत्याधुनिक नवाचारों को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो ऊर्जा भंडारण के भविष्य को फिर से परिभाषित कर सकते हैं। बैटरियों में ऊर्जा भंडारण के माध्यम से इस बदलाव को तेज करने की क्षमता है और हमारा लक्ष्य मूल्य श्रृंखला में जिम्मेदार नवाचार और दीर्घकालिक प्रभाव को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्तान जिंक अपनी धातुकर्म विशेषज्ञता और उन्नत इलेक्ट्रोविनिंग क्षमताओं का लाभ उठाकर नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। कंपनी बैटरी क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए वाणिज्यिक-ग्रेड इलेक्ट्रोड और प्रदर्शन योजक सहित महत्वपूर्ण सामग्रियों के साथ दक्षता का भी उपयोग कर रही है। हिन्दुस्तान जिंक औद्योगिक पैमाने पर उत्पादन के लिए इन प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। कंपनी ने अत्याधुनिक निकल-जिंक बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए प्रमुख अमेरिकी बैटरी निर्माता एईसिर टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं। तकनीकी इनपुट, विशेष वाणिज्यिक मिश्र धातु और उद्योग संबंध प्रदान कर, हिन्दुस्तान जिंक प्रयोगशाला की सफलता से इसे हकीकत में लाने की ओर तेजी से आगे बढ़ा रहा है। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करती है और भारत में प्राथमिक जिंक बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 75 प्रतिशत है। हिन्दुस्तान जिंक को एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मेटल और माइनिंग श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है। कंपनी ने इकोजेन एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक ब्रांड भी लॉन्च किया है, जो रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से बनाया गया है। मेटल और माइनिंग में अग्रणी कंपनी के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक सस्टेनेबल भविष्य के लिए ग्लोबल एनर्जी ट्राजिंशन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण धातुएँ प्रदान कर रहा है।

Related posts:

Dr. M.P. Tyagi Assistant professor at PIMS Hospital Umarda, Creates History in udaipur

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा उपमहानिदेशक के तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा इंट्रा जोन...

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...

Hindustan Zinc hosts MEAI Rajasthan Chapter at Zawar Mines on Indian Mining Day

भगवान आशुतोष ने मंदिर परिसर में किया वन भ्रमण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. विमला भंडारी सम्मानित

डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘वोटरी’ का शुभारम्भ

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया