हिंदुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

उदयपुर। 34वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर हिंदुस्तान जिंक ने कार्यस्थल,घर और सड़क सभी स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। हिंदुस्तान जिंक की सभी परिचालन इकाइयों में इस सप्ताह की थीम सेव योरसेल्फ टू सेव योर फैमिली के तहत सडक सुरक्ष सप्ताह आयोजित किया गया। कंपनी ने कर्मचारियों, व्यापार भागीदारों और समुदाय को सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा कहा कि, सुरक्षा हमारा मूल सिद्धांत है क्योंकि हम जीरो हार्म के लक्ष्य की दिशा में लगातार कार्यरत हैं। सड़क सुरक्षा हेतु यदि उचित सुरक्षा कदम उठाएं जाएं तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों के महत्व को दोहराना है, मैं सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं क्योंकि हमारी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।”
सप्ताह के दौरान, रोको-टोको अभियान, सप्ताह के सुरक्षित चालक की पहचान, ट्रैफिक मार्शल, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, सड़क जागरूकता सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, वीडियो प्रतियोगिता और पीयूसी शिविर जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। विभिन्न प्रकार के अभियान सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उन्हें रोकने के उपायों हेतु जागरूकता सत्र के माध्यम से आमजन को जोडा गया।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने हेतु जागरूक करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने अपने परिचालन क्षेत्र के आस पास में समुदाय को जागरूक किया गया। उन्हें सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देमे हुए हमेशा क्रैश हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, गति सीमा से अधिक नही चलने और, ट्रैफिक लाइट के नियमों के पालन करने की जानकारी दी गयी।
वेदांता समूह की कंपनी और देश की सबसे बड़ी और एकमात्र जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक द्वारा 6000 से अधिक लोगो को इस सप्ताह के दौरान जागरूक किया गया। रैली, रिफ्लेक्टर चिपकाने, नुक्कड़ नाटक और कई अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से, कंपनी ने सड़क सुरक्षा के बारे में आमजन को जानकारी दी।

Related posts:

Sting unveiled its new campaign featuring Akshay Kumar

Hindustan Zinc Ranks amongst the Top 5% in the S&P Global Sustainability Yearbook 2023

अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण

आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर करने की मांग, तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे करदाता

कोरोना मृत्युंजय की ओर, रोगी 32 तो मरने वाले मात्र 4

वीआईएएफटी के छात्रों के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स

श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की बैठक में श्रीनाथजी मंदिर एवं नाथद्वारा नगर के संपूर्ण विकास पर चर्चा

Nexon EV makes a landmark entry into India Book of Records for the ‘Fastest’ K2K drive by an EV

नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल 17 से

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संसदीय स्थायी समिति दल ने देखी नारायण सेवा  संस्थान

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा