हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

रविवार, 29 सितंबर 2024 को होने वाली मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू

कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने पोस्टर लॉन्च किया

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 29 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ की घोषणा के साथ ग्रामीण कुपोषण से बचाव हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में, कंपनी ने आधिकारिक मैराथन पोस्टर लॉन्च किया, जिसमें जिंक सिटी के रूप में भी जाने जाने वाले उदयपुर में रन फाॅर जीरो हंगर के नेक उद्धेश्य से उपस्थित अतिथियों को रूबरू कराया।

दौड़ के दिन की आधिकारिक जर्सी, का अनावरण, उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ एवं मैराथन धावक अरुण मिश्रा और एनीबडी कैन रन, एबीसीआर के संस्थापक डॉ. मनोज सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिसमें शांत फतेह सागर झील का प्रतिनिधित्व करने वाले शानदार नीले रंग शामिल है। हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है। विश्व स्तर पर प्रशंसित इस दौड़ कैलेंडर में सूचीबद्ध यह मैराथन एक असाधारण अनुभव होगी, जिसका मार्ग फतेह सागर झील के चारों ओर एवं अरावली पर्वतमाला मनोरम दृश्यों से पूर्ण होगा।

वर्चुअल रूप से शामिल होते हुए, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीण कुपोषण से बचाव की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे मैराथन में लोगों को एकजुट करने की शक्ति है।

कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उदयपुर की विरासत, दौड़ने के महत्व और जिंक-पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के माध्यम से ग्रामीण कुपोषण से बचाव के महत्वपूर्ण कारण के बारे में बात की।

कार्यक्रम के आकर्षण में इजाफा करते हुए, विश्व प्रसिद्ध, सैंड आर्टिस्ट सैंड कौशिक ने एक ऐसी कहानी सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें उदयपुर के समृद्ध इतिहास और मैराथन के मिशन का सार समाहित था। आधिकारिक मैराथन पोस्टर और रेस-डे जर्सी को एलईडी के माध्यम एवं अतिथियों द्वारा लांच किया गया।

पोस्टर अनवारण के अवसर पर उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि, प्राकृतिक सौदर्य से परिपूर्ण, पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले उदयपुर का दर्जा इस मैराथन के आयोजन से साथ ही विश्व मानचित्र पर अंकित होगा। एक तरफ झीलें और दूसरी तरफ अरावली पर्वतमालाओं के साथ, यह आयोजन प्रतिभागियों को उदयपुर की खूबसूरती और इतिहास का आनंद लेने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। सभी प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं – आइए इस ऐतिहासिक शहर में इतिहास बनाएं।

उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, उदयपुर संस्कृति की भूमि है और यह अपने आयोजनों के लिए जाना जाता है। इस मैराथन का शुभारंभ इस शहर आयोजनों की श्रृंखला में महत्वपूर्ण एवं भव्य आकर्षण है। यह मैराथन इसे स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए मंच प्रदान करेगी।

हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि, मैराथन तनाव दूर करने, तनाव कम करने और हर मोड़ पर जोश और उमंग को तलाशने का नया अवसर है। देश भर में अपने मैराथन अनुभवों के दौरान, मैं अविश्वसनीय लोगों से मिला हूं और प्रत्येक शहर के नए पहलुओं को जाना है। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन विश्व के प्रतिभागियों को जीरो हंगर के नेक उद्धेश्य के लिए एकजुट करेगी। यह मैराथन उदयपुर के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास के साथ-साथ चलने वाली वास्तव में अनूठी है, हमारे दिल में ग्रामीण कुपोषण से निपटने का मिशन है, मैं जिंक सिटी में दौड़ने के लिए उत्सुक हूं।

जिंक खनन की 2,500 साल पुरानी विरासत के साथ उदयपुर को जिंक सिटी का खिताब हासिल है। भूमिगत जिंक खदानों और भारत के पहले जिंक स्मेल्टर के शहर की सांस्कृतिक विरासत और देश की आर्थिक वृद्धि में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका इस मैराथन के केंद्र में है। हाफ मैराथन, 21 किलोमीटर, कूल रन 10 किलोमीटर और ड्रीम रन 5 किलोमीटर की श्रेणियों के साथ, यह आयोजन दुनिया भर के प्रोफेशनल और शौकिया धावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

Related posts:

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...
नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन
पिम्स हॉस्पिटल में आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन
एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में
दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी
JCB India inaugurates a new dealership facility for Rajesh Motors in Udaipur, Rajasthan
थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ
योग दिवस पर निगम में आयोजित हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम
टाटा पावर सोलर का ‘प्लेज फोर सोलर’ कैम्पेन लॉन्च
आत्मा के जागरण के बिना भीतर की शक्तियों का सदुपयोग संभव नहीं : साध्वी वैष्णवी भारती
खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार
पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *