हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और हिंदुस्तान जिंक के विभिन्न प्रयासों और पहलों में प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी के आसपास के समुदाय हेतु किये जा रहे कार्यो के लिये बेंगलुरू में वर्ल्ड सीएसआर डे एण्ड वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय सीएसआर लीडरशिप कांग्रेस समारोह दिया गया।
2021 के लिए सीएसआर लीडरशिप अवार्ड्स जूरी में डॉ अरुण अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष और सीईओ – द इकोनॉमिक टाइम्स, प्रोफेसर इंदिरा पारिख, अध्यक्ष – अंतदिशा, भारत के प्रतिष्ठित एचआर लीडर, डॉ सीएम द्विवेदी, ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी – फजलानी ग्रुप ऑफ कंपनीज, डॉ सौगत मित्रा, चीफ पीपल ऑफिसर और ग्रुप हेड एचआर – मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा लिमिटेड, डॉ. आर एल भाटिया, संस्थापक – वर्ल्ड सीएसआर डे और वर्ल्ड सीएसआर कांग्रेस, डॉ संजय मुथल, कार्यकारी निदेशक – आईएनएसआईएसटी जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल थे।
इस आयोजन के दौरान एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया था, जहां सदस्यों ने 2021 में हाल ही में सीएसआर संशोधन नियमों और नीति और स्थिरता ढांचे द्वारा सीएसआर परिदृश्य को मूर्तरूप देने पर चर्चा की। सत्र के दौरान, इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि हिंदुस्तान जिंक ने किस प्रकार महामारी से पूर्व के समय की तुलना में महामारी परिदृश्यों को पूरा करने के लिए खुद को परिवर्तित किया।
जिंक भारत में शीर्ष सीएसआर कार्याे हेतु किये गये प्रयासों में 15 कंपनियों में से है जिसके द्वारा 7 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक बदलाव आया है। खुशी और नंद घर परियोजना, शिक्षा संबल परियोजना और ऊंची उड़ान परियोजना के माध्यम से, संगठन शैक्षिक क्षेत्र में काम करता है। खेल के क्षेत्र में, कंपनी एक फुटबॉल अकादमी संचालित करती है और जमीनी स्तर पर फुटबॉल के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में चैपियन हाने का गौरव प्राप्त है।हिंदुस्तान जिंक की प्रमुख महिला सशक्तिकरण पहल, सखी, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 27000 से अधिक महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है। अपने समावेशी कार्यक्रम के माध्यम से, प्रोजेक्ट जीवन तरंग अलग-अलग लोगों को समाज की मुख्यधारा में एकीकृत करने में सहायता कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में 30 हजार किसानों और पशुधन मालिकों को उनके समाधान कार्यक्रम के साथ उनकी आजीविका में सुधार हेतु योजना का संचालन कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कंपनी मोबाइल स्वास्थ्य वैन से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित

Indira IVF organises first ever national ‘REPRO Quiz’

कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी - भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रम...

HDFC Bankissues India’s first Electronic Bank Guarantee

लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीपसिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष

HDFC Bank Launches 'Biz+ Current Accounts' to Empower India’s Growing MSME Enterprises

हिन्दुस्तान जिंक की जावरमाइंस ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली में आईएसओ 50001 प्रमाणित

स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

Epiroc Mining India Limited donates Ventilators to Hospitals in Udaipur and Rajsamand

From Pollard to AB De Villiers, 12 cricketers who have taken the #BreakTheBeard challenge this IPL

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

विशाल बावा एवं लाल बावा से धीरेंद्र शास्त्री ने की मुलाकात