हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को इनोवेटिव प्रोजेक्ट श्रेणी में पर्यावरण सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। सम्मान की घोषणा पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित ग्रीनको सम्मेलन 2023 में की गई जो की गई।
इस उपलब्धि पर, हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण मिश्रा ने कहा कि, “एक जिम्मेदार खनन कंपनी के रूप में, हम पर्यावरणीय उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। जावर माइंस में ड्राई टेलिंग प्लांट खनन क्षेत्र में नवाचार और सस्टेनेबल समाधानों के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। यह पुरस्कार जिम्मेदार खनन प्रक्रिया में हमारे विश्वास को मजबूत करता है और हमें पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है।
हिंदुस्तान जिंक को यह पुरस्कार उसके जावर स्थित ड्राई टेलिंग प्लांट के लिए प्रदान किया गया। यह संयंत्र अपनी उन्नत तकनीक के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जिससे उनकी प्रक्रियाओं में जल का पुनरू उपयोग और शुद्ध जल की खपत में काफी कमी आती है। अवशेषों को सूखे केक के रूप में परिवर्तित करके, संयंत्र अधिक मात्रा में अवशेषों के भंडारण को अनुकूलित करता है और उनके पर्यावरणीय फुटप्रिन्ट को महत्वपूर्ण रूप से कम करता है। इसके अतिरिक्त, इस अत्याधुनिक तकनीक का कार्यान्वयन टेलिंग स्टोरेज सुविधा के सुरक्षा मानकों को बढ़ाता है, पर्यावरणीय जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करता है और आसपास के पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण को सुनिश्चित करता है।
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक इस सम्मान के साथ ही पूर्व में धातु और खनन क्षेत्र के तहत एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में वैश्विक स्तर पर तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान दिया गया है। पर्यावरण, सामाजिक और शासन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक, सीएपी 2.0, सीडीपी, एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स अवार्ड्स, ग्रीनको सर्टिफिकेशन, सीआईआई नेशनल 5एस एक्सीलेंस अवार्ड, भामाशाह अवार्ड और कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Related posts:

स्केलेटल डिस्प्लासिए नामक दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज

Hindustan Zinc Celebrates 53rd National Safety Week, reaffirming its commitment to #SafetyFirst

कोटक सिक्योरिटीज ने वेटिंग टाइम के मैट्रिक्स को तोड़ने के लिए कोटक नियो ऍप की शुरुआत की

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा कोरोना वायरस के नियन्त्रण के लिए मदद की पहल

मतदाता जागरूकता रैली 19 को

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

मिनरल उद्योग पर ट्रांजिट पास व्यवस्था हटाने से 20 जिलों के मिनरल ग्राइंडिंग उद्योग को राहत मिली

Kotak Securities releases Market Outlook for 2026

Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के किसानों ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस