हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

उदयपुर : वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, सीसा और चांदी के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये रीचआउट अभियान की शुरूआत की है। रीचआउट पहल का उद्धेश्य मानसिक स्वास्थय से जुडी बाधाओं को दूर करना है जो कि कार्यक्षेत्र या इसके अलावा किसी भी स्थान पर व्यक्ति महसूस करता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के अवसर पर लॉन्च किया गया, हिंदुस्तान जिंक का रीचआउट अभियान सशक्त संदेश देता है कि सहायता हमेशा पहुंच में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित वैश्विक थीम, मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली को वैश्विक प्राथमिकता बनाना के अनुरूप, हिंदुस्तान जिंक ने जागरूकता बढ़ाने और इस ओर कदम को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एक फिल्म का निर्माण किया है जो मानसिक कल्याण को प्रभावित करने वाले बहुमुखी पहलुओं पर प्रकाश डालती है। दूसरों के अनकही समस्या को समझने और कर्मचारियों में आपस में सहायता और करुणा की संस्कृति को बढ़ावा देने को यह फिल्म सजीव करती है।

रीचआउट फिल्म के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के अलावा, हिंदुस्तान जिंक ने सक्रिय पहल शुरू की है। ये पहल कर्मचारियों को विश्वसनीय सहयोगियों पर भरोसा करने और उनकी समग्र भलाई पर उनकी दैनिक दिनचर्या के प्रभाव के बारे में प्रोफेश्नल परामर्शदाताओं के साथ गोपनीय चर्चा में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान करती हैं। कार्य में तनाव प्रबंधन, व्यापक कल्याण कार्यक्रम, सहकर्मी सहायता समूह और स्वयं सहायता संसाधनों तक चैबीसों घंटे पहुंच और सहायता शामिल है।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय के छेद का सफल उपचार

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

CHIK Easy introduces vibrant hair coloursinto the markets of Udaipur (or)

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा पहलीबार झंडारोहण

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

Kotak Mutual Fund launches new ad campaign that brings SIP to life, Introduces Mr. SIP!

ICICI Prudential Life Launches AI-powered voice chatbot on Google Assistant

नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का पूजन रविवार को

विधानसभा का डिजीटल चैनल व व्हाट्सएप चैनल प्रारम्भ करने की है योजना - देवनानी

नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

सीआईआई ने क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0° में हिंदुस्तान जिंक को ओरिएंटेड अवार्ड से किया सम्मानित