हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

उदयपुर : वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, सीसा और चांदी के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये रीचआउट अभियान की शुरूआत की है। रीचआउट पहल का उद्धेश्य मानसिक स्वास्थय से जुडी बाधाओं को दूर करना है जो कि कार्यक्षेत्र या इसके अलावा किसी भी स्थान पर व्यक्ति महसूस करता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के अवसर पर लॉन्च किया गया, हिंदुस्तान जिंक का रीचआउट अभियान सशक्त संदेश देता है कि सहायता हमेशा पहुंच में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित वैश्विक थीम, मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली को वैश्विक प्राथमिकता बनाना के अनुरूप, हिंदुस्तान जिंक ने जागरूकता बढ़ाने और इस ओर कदम को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एक फिल्म का निर्माण किया है जो मानसिक कल्याण को प्रभावित करने वाले बहुमुखी पहलुओं पर प्रकाश डालती है। दूसरों के अनकही समस्या को समझने और कर्मचारियों में आपस में सहायता और करुणा की संस्कृति को बढ़ावा देने को यह फिल्म सजीव करती है।

रीचआउट फिल्म के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के अलावा, हिंदुस्तान जिंक ने सक्रिय पहल शुरू की है। ये पहल कर्मचारियों को विश्वसनीय सहयोगियों पर भरोसा करने और उनकी समग्र भलाई पर उनकी दैनिक दिनचर्या के प्रभाव के बारे में प्रोफेश्नल परामर्शदाताओं के साथ गोपनीय चर्चा में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान करती हैं। कार्य में तनाव प्रबंधन, व्यापक कल्याण कार्यक्रम, सहकर्मी सहायता समूह और स्वयं सहायता संसाधनों तक चैबीसों घंटे पहुंच और सहायता शामिल है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के सा...

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

समाजसेवी मल्हारा ने मृत्यु उपरांत देहदान और नेत्रदान किया

Kotak Mutual Fund launches Smart Facility for SIP, STP and SWP

मेघालय के राज्यपाल ने किये श्रीजी प्रभु के राजभोग के दर्शन

अर्चना बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

-वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्युजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन-

उदयपुर में कोरोना का तेज़ी से घटता ग्राफ़, मई माह के सबसे कम रोगी चिन्हित, आज 135 रोगी संक्रमित आये

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *