शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक ने 26वें भामाशाह पुरस्कारों में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, पहल और परियोजनाओं के लिए सात पुरस्कार प्राप्त किए। भामाशाह पुरस्कार हिंदुस्तान जिंक के चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर, जिंक स्मेल्टर देबारी, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स, जवार माइन्स, रामपुरा आगुचा माइन, कायड माइन और केंद्रीय सीएसआर टीम प्रधान कार्यालय को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक योगदान के लिए प्रदान किया गया। ये पुरस्कार टैगौर इंटरनेश्नल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन पवन कुमार गोयल, मोटर गैराज मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ सुभाष गर्ग, समसा के निदेशक मोहन लाल यादव, निदेशक शिक्षा गौरव अग्रवाल सहित गणमान्य उपस्थित थे। हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स के मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनोद जांगिड एवं सीएसआर हेड भुवनेश कुमार, रामपुरा आगुचा के मुख्यकार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार एस, सीएसआर हेड अभय गौतम, कायड माइन के हेड केसी मीणा एवं हेड सीएसआर विवेक कुमार सिंह, चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के सीएसओ अनुप केआर एवं सीएसआर अधिकारी स्वेतलाना साहु, जिं़क स्मेलटर देबारी से हेड सीएसआर अधिकारी अरूणा चीता एवं राधिका खिरिया, प्रधान कार्यालय से सीएसआर अधिकारी रूचिका चावला, जावर माइंस से आॅपरेशन हेड राममुरारी एवं महेश माथुर ने यह पुरस्कार प्राप्त किये।
हिंदुस्तान जिंक ने हमेशा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए उन्हें सफलता हेतु हर संभव सहायता प्रदान की है। ये पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र के प्रति हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ग्रामीण समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को सक्षम कर साक्षरता के लिए की गई सीएसआर पहल की विश्वसनीयता को और मजबूत करती है। हिन्दुस्तान जिं़क की इकाईयों द्वारा करीब 52.53 करोड की राशि व्यय की गयी। चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर ने 13.16 करोड़ की राशि व्यय कर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स ने 9.34, जावर माइंस ने 2.7 करोड़, जिं़क स्मेल्टर देबारी ने 3.64 करोड,रामपुरा आगुचा ने 4.72 करोड ,प्रधान कार्यालय ने 14 करोड एवं कायड माइन द्वारा 5.13 करोड व्यय किया गया।
इन कार्यो में राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, अंगे्रजी, व विज्ञान विषयाध्यापकों की अतिरिक्त व्यवस्था, विद्यालयों का जीर्णोद्धार, नंदघरों का निर्माण, उंची उडान कार्यक्रम में आईआईटी हेतु कोचिंग, छात्राओं को रिंगस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा हेतु सहयोग, पुस्तकालय व प्रयोगशाला हेतु फर्नीचर एवं सुरक्षा उपकरण, अध्यापको के अध्ययन हेतु पुस्तकें एवं अध्ययन सामग्री, राजकीय अध्यापको हेतु कार्यशाला, ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर, शिक्षा संबंल के अन्तर्गत नियुक्त किये गये अध्यापकों का आमुखीकरण प्रशिक्षण, बाल कल्याण केन्द्र के छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल, गणवेश वितरण, ब्लाॅक स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिताओं में सहयोग, ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान मेले में आर्थिक सहयोग, अलग-अलग राजकीय विद्यालयों में कक्षा-कक्षो का निर्माण, बालिकाओं एवं बालकों के लिए शौचालय का निर्माण, ट्युबवेल लगवाने का कार्य, ग्रिन बोर्ड उपलब्ध कराना, विद्यालयों की छतों पर वाटर प्रुफींग का कार्य, भुमीगत टेंक का निर्माण, जिलों के 3 हजार से अधिक आंगनवाडी केन्द्रो जिनमें से 300 से अधिक नंदघर पर शालापुर्व शिक्षा, स्वास्थ्य परिक्षण किया जा कर शैक्षिक उन्नयन हेतु खुशी कार्यक्रम द्वारा सहयोग किया गया है। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा शिक्षा हेतु संचालित परियोजनाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष 2 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Related posts:

मदार नहर में उतरी बॉब केट मशीन, नाला गैंग ने शुरू की नालों की सफाई

JioMart and SMART Stores announce the celebration of the biggest Indian festival with the ‘Bestival ...

एचडीएफसी बैंक ने किया एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया से एमओयू

एसबीटीआई ने हिंदुस्तान जिंक के निकट अवधि और दीर्घकालिक नेट-जीरो लक्ष्यों को दी मान्यता

Navrachana University Earns Prestigious "A" Grade from NAAC in Cycle 1 Evaluation

श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग

Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...

Nestlé India’s Project Jagriti completes seven years of encouraging healthy living across India.

Bikaji Foods International Limited Initial Public Offering to open on November 03

Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change

जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उदयपुर की हिना साहू व सोनल गर्ग नेशनल आर्बिटर बने