ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्माइल ऑन व्हील्स, वरदान साबित हो रही है। अक्टूबर 2018 से यह परियोजना हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से प्रारम्भ की गयी जिसे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा हेतु संजीवनी वाहिनी माना जाता है। विगत दो वर्षों से जारी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जहां दूर दराज तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही है वहां किस प्रकार लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं निदान करने हेतु सहायता दी जा सके। यह परियोजना हिन्दुस्तान जिं़क की तीन इकाईयों उदयपुर में जावर माइंस, भीलवाड़ा जिलें में रामपुरा आगूचा माइंस एवं चित्तौडगढ़ में चन्देरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के आस पास के 83 गांव के लोगों के लिए संचालित की जा रही है जिससे उपलब्ध प्राथमिक चिकित्सा सेवा ने लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं परामर्श और रोगोपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी हैं।
कोरोना काल में भी स्माइल ऑन व्हील्स ने पूरी सावधानी एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई। भीषण गर्मी और उमस भरे दिनों में मेडिकल स्टाफ का पीपीइ किट पहनकर लोगों एवं स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अनवरत सेवाएं प्रदान करना एक बहुत बड़ी चुनौती रही। फरवरी 2020 में पूरे माह राजकीय विद्यालयों में कोरोना संक्रमण पर सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। ’विगत दो वर्षों में स्माइल ऑन व्हील्स के द्वारा लगभग 3070 परामर्श ओपीडी आयोजित किए गये जिसमें लगभग 97662 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करा प्राथमिक स्वास्थ्य का लाभ लिया। इस दौरान लगभग 18.69 प्रतिशत बच्चों , 42.96 प्रतिशत महिलाओं, 38.34 प्रतिशत पुरुषों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
स्माइल ऑन व्हील्स द्वारा परियोजना क्षेत्र के लगभग सभी गांव में विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी पोषण एवं स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई, एनीमिया, गर्भावस्था एवं शिशु देखभाल, डायबिटीज, कुपोषण एवं संतुलित आहार एवं ज्वलन्त मुद्दों जैसे विश्व आत्महत्या दिवस, प्राथमिक चिकित्सा दिवस, आर्थराइटिस दिवस, ओ आर एस दिवस पर 229 सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसमें लगभग 13587 लोगों ने भाग लिया।
स्माइल ऑन व्हील्स स्वास्थ्य टीम द्वारा ओ पी डी के अतिरिक्त निरन्तर पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट -रैपिड टेस्ट, एवं रेफरल सेवा के साथ ही गर्भवती माताओं की जाँच सुनिश्चित की जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार आशा एवं ए एन एम के माध्यम से समुचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है।
विगत दो वर्षो में टीम द्वारा लगभग 3693 पोइंट ऑफ केयर टेस्ट किये गए एवं आवश्यकता अनुसार दवा एवं परामर्श दिया गया साथ ही लगभग 1113 मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य जाँच एवं सुविधा के लिए रेफर भी किया गया। रेफर किये गए सभी मरीजों को बेहतर तरीके से सामुदायिक कार्यकर्ता द्वारा ट्रैक किया जाता है तथा समय समय पर काउंसलिंग की जाती है। इस अवधि में 992 गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करते हुए उन्हंे आयरन एवं कैल्शियम की खुराक के साथ पोषण सलाह भी प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *