जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की पहल

गिविंग बैक टू सोसायटी के तहत् कर्मचारियों ने जुटाया फंड, प्रतिदिन 200 पैकेट भोजन पहुंचा रहे
उदयपुर।
कोविड 19 की दूसरी लहर में उदयपुर में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में हर समर्थ व्यक्ति अपनी ओर से रोगियों और उनके परिजनों को हर संभव मदद की कोशिश कर रहा है। इसी पहल के तहत् वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल के मूल मंत्र गिविंग बेक टू सोसायटी को अपनाते हुए हिन्दुस्तान जिं़क देबारी स्मेल्टर के कर्मचारियों ने स्वयं योगदान करते हुए मानवता दिखायी हैं। इकाई के कर्मचारियों ने स्वप्रेरित होकर 1 मई से उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भर्ती कोविड रोगियों के परिजनों को चिकित्सालय के बाहर भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत की है। इस पहल के तहत् प्रतिदिन सायं 200 पैकेट हाइजेनिक और शुद्ध भोजन वैन द्वारा कर्मचारियों की टीम पीपीई किट पहन कर, सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए वितरित किया जाता है।
जिं़क स्मेल्टर देबारी के डायरेक्टर लीलाधर पाटीदार ने बताया कि इस महामारी के दौर में एकदूसरे को सहयोग की भावना ही हमें इस पर जीत दिलाने में बड़ा सहयोग होगी। वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल की प्रेरणा से देबारी स्मेल्टर का ये छोटा सा प्रयास हम जारी रखेगें जिसमें अब और भी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से जुडकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने और योगदान में रूचि दिखायी है।
हिन्दुस्तान जिं़क के कर्मचारियों द्वारा शुरू की गयी इस पहल के तहत् भोजन को इंतजार एमबी चिकित्सालय के बाहर रोगियों के परिजन भी करते है, उनके अनुसार इस संकट के समय रोगियों की देखभाल में स्वयं के भोजन की व्यवस्था आसान नही है, ऐसे में यह सुविधा सराहनीय है। इस महामारी के समय में इस प्रकार की सकारात्मक एवं मानवीय संवेदनाओं से ही देश को इससे जीतने की ओर अग्रसर करेगा।
दरीबा स्मेल्टर द्वारा किसी भी आग लगने की घटनाओं सहित आपात स्थिति से राहत एवं बचाव के लिये सदैव प्रशासन को सहयोग दिया जाता रहा है। कोरोना संकट की महामारी में कर्मचारियों द्वारा आमजन के सहयोग के लिये यह पहल अनुकरणिय हैं।

Related posts:

झीलों की नगरी में केंद्रीय महिला एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का चिंतन शिविर का आगाज़

जिंक फुटबाल अकादमी ने 2020 का समापन जीत से किया

उदयपुर में राष्ट्रीय कवि संगम का चित्तौड़ प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर...

विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

3 अगस्त को फतहसागर देवाली स्थित फतहबालाजी से निकलेगी द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा

जिंक द्वारा उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

SSI MantraM "Made in India" Surgical Robot Yatra KicksOff India Tour, First Leg to Cover 1500 km Acr...

JK Tyre & Industries ropes in Narain Karthikeyan as Brand Ambassador

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...