इंदिरा आईवीएफ के 100वें इनफर्टिलिटी उपचार केंद्र का उद्घाटन

100 केंद्रों की उपलब्धि को हासिल करने वाली देश की पहली सिंगल स्पेशलिटी आईवीएफ चेन
उदयपुर।
भारत की सबसे बड़ी स्पेशलिटी क्लीनिक चेन इंदिरा आईवीएफ ने उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर और पंजाब के बठिंडा में दो नए केंद्रों के उद्घाटन के साथ देशभर में 100 केंद्र स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इंदिरा आईवीएफ ने एक दशक से भी अधिक अवधि का अपना सफर तय कर लिया है और इस दौरान संगठन ने अनेक जोड़ों की जिंदगी में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भारत की पहली सिंगल स्पेशलिटी आईवीएफ चेन है, जिसके बैनर तले 100 प्रजनन केंद्र खोले गए हैं।
इंदिरा आईवीएफ ने देश के दूर-दराज के हिस्सों में भी आईवीएफ उपचार को पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है। इससे टियर 2 और टियर 3 शहरों के रोगियों को भी आसानी हुई है। इंदिरा आईवीएफ के व्यापक नेटवर्क के कारण उन जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से बहुत राहत मिली है, जो अपने इलाज के लिए दूरदराज की यात्रा नहीं कर पाते हैं। अपनी इन कोशिशों के माध्यम से इंदिरा आईवीएफ ने 2011 से अब तक 85,000 से अधिक जोड़ों को गर्भधारण करने में मदद की है और इस तरह एक मजबूत मार्केट लीडर और देश के सबसे भरोसेमंद सिंगल स्पेशलिटी फर्टिलिटी चेन के रूप में अपनी स्थिति को और बेहतर बनाया है।
इंदिरा आईवीएफ समूह के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि हमने एक दशक पहले आईवीएफ उपचार में प्रवेश करने से पहले 1988 में शुक्राणु बैंक सुविधाओं की नैदानिक क्लिनिक के रूप में शुरुआत की थी। हमारी वृद्धि और पिछले कुछ वर्षों में हम जितने जोड़ों की मदद कर पाए हैं, वह देश में आईवीएफ और इनफर्टिलिटी के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव का संकेत है। हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं, क्योंकि आज अधिक से अधिक लोग अपनी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए चिकित्सा समाधान चुनने के लिए तैयार नजर आते हैं।
इंदिरा आईवीएफ के सीईओ और को-फाउंडर डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि अपने 100वें केंद्र की शुरुआत करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इस उपलब्धि के साथ, हम हजारों लोगों के जीवन पर लगातार सकारात्मक असर छोडऩे का प्रयास करना चाहते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब हम देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हम किफायती कीमतों पर अत्याधुनिक आईवीएफ सुविधाएं प्रदान करने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करने के इच्छुक हैं।
इंदिरा आईवीएफ के डायरेक्टर और को-फाउंडर नितिज मुर्डिया ने कहा कि आईवीएफ की दुनिया में इधर जबर्दस्त बदलाव हुए हैं और आज यह परिदृश्य कई गुना बदल गया है। आज हमारे पास ऐसी टैक्नोलॉजी उपलब्ध है, जिनसे जोखिम को कम किया जा सकता है और बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जा सकते हैं। एआई जैसी सहायक प्रजनन तकनीक में नियमित रूप से नई प्रगति हो रही है और इंदिरा आईवीएफ में, हम हमेशा ऐसी किसी भी तकनीक को अपनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं जो बच्चों को जन्म देने में जोड़ों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
इन समस्त उपलब्धियों के साथ इंदिरा आईवीएफ ने 2019 में बोस्टन स्थित एक प्रमुख वैश्विक ग्रोथ प्रावइेट इक्विटी फर्म, टीए एसोसिएट्स से महत्वपूर्ण निवेश भी हासिल किया है। इसके बाद इंदिरा आईवीएफ केंद्रों की संख्या 40 तक बढ़ गई। टैक्नोलॉजी-फस्र्ट ऑर्गनाइजेशन के रूप में और देश में आईवीएफ केंद्रों का सबसे बड़ा नेटवर्क होने का दावा करते हुए, इंदिरा आईवीएफ आज अनगिनत जोड़ों के लिए अपना परिवार शुरू करने की एक मुश्किल लेकिन खूबसूरत यात्रा को संभव बनाने के काम में जुटा हुआ है।

Related posts:

अप्रैल तक टल सकती है ब्याज दरों में कटौती

खाताबुक का ‘‘पगारखाता ऐप’’ लॉन्च

The delicious flavour of Pulse now launched in Pulse Shots!

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

Proudmomentforthenation,IndianMedtechStart-upringsthebellinNewYork, Celebrates Nasdaq Debut

एईपीएस और माइक्रो एटीएम सेवाओं के साथ देश में एटीएम्स की कमी को दूर कर रहा है रैपीपे

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लि. की नई शाखा का शुभारंभ

‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ

ओयो ने जेईई, नीट और अन्य राज्य परीक्षाओं में हिस्सा होने वाले छात्रों के लिए छूट प्रदान की