उदयपुर। ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा सेन्ट्रल जेल की महिला कैदियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने महिला कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा हुए अपराध का वे पश्चाताप करें और भविष्य में फिर कभी ऐसी गलतियां नहीं दोहराएं। यहां से निकलने के बाद अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिताएं। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा किरण पोखरना ने महिला कैदियों को क्रोध पर नियंत्रण रखने के टिप्स देते हुए मन की शांति हेतु मेडिटेशन करवाया। उपाध्यक्ष स्नेहलता मोगरा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महिला कैदियों द्वारा भजन व गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। सभा द्वारा उन्हें पारितोषिक प्रदान किए गए और सभी को चद्दर, फल, बिस्किट आदि वितरित किए गए। संचालन सचिव वन्दना बाबेल एवं आभार डॉ. प्रमिला जैन ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर गु्रप संरक्षिका उमा कोठारी, डॉ. नीता मेहता, गरिमा धींग, स्नेहलता कंठालिया, मनीषा बम्ब, पिस्ता हरपावत आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
महिला कैदियों के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
