उदयपुर। नाइयो की तलाई स्थित 1008 श्री जागृत हनुमानजी मंदिर में चल रही श्री रामकथा के तीसरे दिन सोमवार को शिव विवाह मनाया गया। शिवजी की बारात में स्थानीय बच्चों एवं भक्तों ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर शिवजी की बारात की सुंदर झांकी भी निकाली गई। शिव बारात व विवाह के भजनों पर श्रोतागणों ने आंनद के साथ नृत्य किया। मंदिर के पुजारी श्री छोगालाल जी ने बताया कि मंगलवार को कथा के चौथे दिन श्रीराम जन्म उत्सव मनाया जाएगा।