उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, उदयपुर द्वारा गुरूवार को जैन पर्यूषण पर्व के अवसर पर माँस बिक्री पर रोक हेतु जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, नगर निगम आयुक्त कमर चौधरी तथा उपमहापौर पारस सिंघवी को ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने आगे से आदेश मिलने पर मांस बिक्री रोकने तथा उपमहापौर ने तुरंत मांस बिक्री रोकने पर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कच्छारा, तुषार मेहता एवं महेंद्र सिंघवी उपस्थित थे।