ओल्ड सिटी की दीवारों को सुंदर बनाया आईआईआईडी ने

लालघाट के पास हुए कार्यक्रम में आईआईआईडी के मुंबई से आए पदाधिकारी
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइनर्स (आईआईआईडी) की उदयपुर चैप्टर की और से उदयपुर के ओल्ड शहर में दीवारों के जीर्णोद्वार के लिए किए जा रहे कार्य का समापन 22 नवंबर शुक्रवार की शाम को जयवाना हवेली में हुआ।
उदयपुर चेप्टर की हेड अंजलि दूबे ने बताया कि आईआईआईडी का ओल्ड शहर में झील के किनारों को सुंदर बनाने की दिशा में लिया गया एक नया कदम है। यह आर्किटेक्ट्स और युवाओं की एक कलात्मक पहल है। आईआईआईडी और निपोन पेंट्स ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से नहीं किया जा सकता। कुछ कार्यों में मानव रचनात्मकता और संवेदनशीलता का होना आवश्यक है।  
अंजलि दूबे ने बताया कि चेप्टर ने उदयपुर के ओल्ड सिटी में लालघाट के पास से लेकर अंदर आगे जाने वाले जो दीवारे हैं, उनको ठीक करने का काम हाथ में लिया जो पिछले दिनों से किया जा रहा है। इन दीवारों की रिपयेरिंग का काम करते हुए पेंटिंग्स से उनकी सुंदरता को बढ़ाया गया है। इन दीवारों पर यह कार्य पूरा हो चुका हैं और आज इस कार्यक्रम में मुंबई से आए अतिथियों के सामने पूरी रूपरेखा रखी गई।  
इसमें आईआईआईडी के अध्यक्ष सरोश एच वाडिया और इनस्केप संपादक जबीन जक़ारियास के साथ आईआईआईडी अधिकारी, नागरिक, कलाकार और स्टूडेंट की उपस्थिति रही। इस दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइनर्स की मैग्जीन का भी विमोचन किया गया।
सरोश एच वाडिया ने बताया कि हम अच्छे डिजाइन की शक्ति के माध्यम से बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं।  श्रृंखला के सात फोलियो में से प्रत्येक हमारे निर्मित पर्यावरण के एक अनूठे पहलू को दर्शाता है, जो सामूहिक रूप से एक आवश्यक संग्रहकर्ता का सेट बनाता है।

Related posts:

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

उदयपुर के जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने दिया कोरोना संक्रमित माँ के प्रीमेच्योर शिशु को नया जीवन

जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण

लौ-बेक पेन मैनेजमेंट पर वर्कशॉप आयोजित

विशाखापट्नम में  तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

पारस जेके अस्पताल में रेयर पोस्ट कोविड ब्रेन स्ट्रोक का सफल इलाज

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *