ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहा जावर ग्रुप ऑफ माइंस

जिंक कौशल केन्द्र से अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षण से कुशल बन रहे युवा
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक जावर गु्रप ऑफ माइंस सामाजिक विकास की पहलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास और वहां के लोगो के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंपनी द्वारा जावर में कौशल केन्द्रों के माध्यम से अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षित हो कर आत्मनिर्भर बन रहे है। अब तक यह प्रशिक्षण जावर के आस पास खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के 55 से अधिक युवाओं के लिये उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में सफल हुआ है।
जिंक कौशल केन्द्र से जावर माइंस के 28 गांवों के युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। इस कार्यक्रम, में सुरक्षा और होटल प्रबंधन में अल्पकालिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे युवक और युवतियों को कौशल विकास से दक्ष किया है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे प्रमुख होटलों में इंटर्नशिप कर देश में कही भी प्लेसमेंट पाने में सक्षम हैं।
इसके अलावा, हिन्दुस्तान जिंक ने हाल ही में जावर क्षेत्र के युवाओं को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग पहल की शुरूआत की है, जिससे क्षेत्र के 115 छात्र लाभान्वित हुए हैं। विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में रोजगार पाने के लिये इन युवाओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी सफलता की संभावना बढ़ रही है साथ ही स्थायी दिर्घकालिक केरियर के मार्ग खुल रहे है।
जावर के युवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कंपनी ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए हैं, जो 60 छात्रों को आधुनिक तरिकों से कार्य करने हेतु आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान कर रहे हैं। ये केंद्र यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र के युवा तेजी से वर्तमान समय में तकनीकी रूप से आवश्यकता अनुसार कार्य करने में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों के उपयोग में कुशल हों। यह पहल जावर के युवाओं के विकास के लिए हिन्दुस्तान जिंक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शिक्षा, कौशल-निर्माण और कैरियर के अवसर प्रदान कर, कंपनी एक स्थायी सकारात्मक बदलाव ला रहा है जो जावर माइंस के आसपास के समुदायों के लिए उज्जवल, अधिक समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related posts:

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

Little maestro Kaustubh makes Rajasthan proud on a global stage; wins Hindustan Zinc and Smritiyaan’...

क्रोध को क्षमा से शमन करें: प्रशांत अग्रवाल

हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

हिन्दुस्तान जिंक ने नवीन तकनीक और नवाचारों से उत्पादन और सुरक्षा को बढ़ाया

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

मुंदड़ा तथा चौबीसा जार की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत