ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहा जावर ग्रुप ऑफ माइंस

जिंक कौशल केन्द्र से अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षण से कुशल बन रहे युवा
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक जावर गु्रप ऑफ माइंस सामाजिक विकास की पहलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास और वहां के लोगो के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंपनी द्वारा जावर में कौशल केन्द्रों के माध्यम से अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षित हो कर आत्मनिर्भर बन रहे है। अब तक यह प्रशिक्षण जावर के आस पास खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के 55 से अधिक युवाओं के लिये उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में सफल हुआ है।
जिंक कौशल केन्द्र से जावर माइंस के 28 गांवों के युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। इस कार्यक्रम, में सुरक्षा और होटल प्रबंधन में अल्पकालिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे युवक और युवतियों को कौशल विकास से दक्ष किया है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे प्रमुख होटलों में इंटर्नशिप कर देश में कही भी प्लेसमेंट पाने में सक्षम हैं।
इसके अलावा, हिन्दुस्तान जिंक ने हाल ही में जावर क्षेत्र के युवाओं को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग पहल की शुरूआत की है, जिससे क्षेत्र के 115 छात्र लाभान्वित हुए हैं। विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में रोजगार पाने के लिये इन युवाओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी सफलता की संभावना बढ़ रही है साथ ही स्थायी दिर्घकालिक केरियर के मार्ग खुल रहे है।
जावर के युवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कंपनी ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए हैं, जो 60 छात्रों को आधुनिक तरिकों से कार्य करने हेतु आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान कर रहे हैं। ये केंद्र यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र के युवा तेजी से वर्तमान समय में तकनीकी रूप से आवश्यकता अनुसार कार्य करने में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों के उपयोग में कुशल हों। यह पहल जावर के युवाओं के विकास के लिए हिन्दुस्तान जिंक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शिक्षा, कौशल-निर्माण और कैरियर के अवसर प्रदान कर, कंपनी एक स्थायी सकारात्मक बदलाव ला रहा है जो जावर माइंस के आसपास के समुदायों के लिए उज्जवल, अधिक समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related posts:

विश्व गुणवत्ता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने उच्च गुणवत्ता और नवाचार के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

आध्यात्मिक मिलन

बड़ी तालाब भरने पर पदयात्रा निकाली

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases

कोकिला बेन अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

कमल नाहटा जीतो उदयपुर चेप्टर के मुख्य सचिव बने

विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

पंजाब के राज्यपाल कटारिया और कलक्टर पोसवाल पहुंचे देवराज के घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *