उदयपुर। साई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा में जितेन्द्र पुजारी, मनीषकुमार वैष्णव, रजनीश प्रजापत को पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की है।
जितेन्द्र पुजारी ने ‘क्रॉस सेक्शनल अध्ययन कोविड-19 के दौरान नर्सों के बीच चिंता, तनाव और अवसाद का आकलन उदयपुर के चयनित अस्पतालों में’ विषय पर नर्सिंग विभाग के डॉ. एम. यू. मंसूरी के मार्गदर्शन में अपना शोधप्रबंध किया। मनीषकुमार वैष्णव ने ‘डायबिटीज टाइप-2 तथा नॉन डायबिटीज कॉविड-19 सिंपटोमेटिक मरीजों में जैव रासायनिक पदाथों का तुलतात्मक अध्ययन’ विषय पर बायोकेमेस्टी विभाग के डॉ. पी. सत्यनारायण के मार्गदर्शन में अपना शोधप्रबंध पूरा किया। रजनीश प्रजापत ने ‘ परिवर्तनों का जैवरासायनिक लक्षण वर्णन लक्षणात्मक और स्पर्शोंन्मुख कोरोना वायरस रोग 2019 (कोविड-19) औषधि डिजाइनिंग के लिए सिलिको में रोगी और आणविक दृष्टिकोण’ विषय पर बायोकेमेस्टी विभाग के डॉ. पी. सत्यनारायण के मार्गदर्शन में अपना शोधप्रबंध पूरा किया।