स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स ने स्टर्लिंग पुष्कर का अनावरण किया

उदयपुर : भारत के एक प्रमुख हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्, स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स ने स्टर्लिंग पुष्कर का उद्घाटन किए जाने की घोषणा कर दी है। यह होटल असली राजस्थानी आकर्षण के साथ आधुनिक साज़ो-सामान और सुविधाओं के एक बिल्कुल सही मिश्रण का प्रतीक है । यह सबकुछ स्टर्लिंग की मेहमाननवाज़ी की अपनेपन के साथ, शांत माहौल और सांस्कृतिक सम्पदा के बीच एक बेमिसाल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।
स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सी.इ.ओ, विक्रम लालवानी ने कहा, “छुट्टियों के संदर्भ में राजस्थान एक प्रमुख बाज़ार है और इस क्षेत्र में हमारे विकास के लिए यह राज्य रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इस राज्य में यह हमारा चौथा रिसॉर्ट है जिसके बाद निकट भविष्य में और भी आने वाले हैं। हम स्टर्लिंग पुष्कर को छुट्टियाँ बिताने और आध्यात्मिक यात्राओं एवं विवाहों और सम्मेलनों के लिए एक बिल्कुल उपयुक्त विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं।’


आदर्श कुमार अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, न्यू-होराइज़न होटल्स प्रा. लि. ने कहा, “हम स्टर्लिंग पुष्कर के शुरू किए जाने की घोषणा को लेकर बहुत प्रसन्न हैं। हमारा होटल एक शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया अनुभव प्रदान करता है जो इस बेहद ख़ास स्थान की भरी-पूरी संस्कृति को और भी आकर्षक बना देता है। देश भर के छुट्टियाँ बिताने के स्थलों में स्टर्लिंग की ज़बरदस्त उपस्थिति और पूरे भारत के सेल्ज़ और वितरण नेटवर्क के साथ, हमारा मानना है कि यह एक बिल्कुल सही गठबंधन होगा।”
मॉर्फो होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीइओ, दीपिंदर बेंजामिन ने कहा, “हॉस्पिटैलिटी के एक प्रमुख ब्रांड के तौर पर स्टर्लिंग के साथ मिलकर काम करने में हमें खुशी हो रही है – और निकट भविष्य में इस तरह के और भी अधिक गठबंधन होने की उम्मीद है।”
मंदिरों के ऐतिहासिक शहर पुष्कर के बीचो-बीच स्थित, इस होटल की स्थिति 8वीं शताब्दी के ब्रह्मा मंदिर के साथ-साथ पवित्र पुष्कर झील से पैदल दूरी पर एक बहुत ही अच्छे स्थान पर है। कैमल सफारी और रेत के टीलों की सवारी की शुरुआत जिस स्थान से होती है यह होटल उसी के निकट है। पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता मंदिर के पवित्र स्थल तक रोपवे के ज़रिए भी आसानी से पहुँचा जा सकता है, जो होटल से कुछ कदम ही दूरी है।


स्टर्लिंग पुष्कर में आधुनिक सुविधाओं और काँच की खिड़कियों वाली दीवारों वाले 35 बड़े-बड़े कमरे हैं, जो अतिथियों को अरावली पहाड़ों के अद्भुत नज़ारे प्रदान करते हैं। रिसॉर्ट में ही उपलब्ध रेस्टोरेंट ‘द हब’ – शाकाहारी भोजन प्रस्तुत करता है जिसमें भारत के लोगों और विदेशियों की पसंद का भोजन के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजन भी शामिल हैं। 2 बैंक्वेट हॉल और 32,000 वर्ग फुट के लॉन के साथ, यह होटल बड़ी मीटिंगों और सम्मेलनों को आयोजित करने, और शादियों के लिए एक बिल्कुल सही स्थान है।
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान यह होटल अलग-अलग तरह के लोगों को आकर्षित करता है। दुनिया का सबसे बड़ा ऊँट मेला न केवल सौंदर्य प्रतियोगिताओं और दौड़ों में ऊँटों का प्रदर्शन करता है, बल्कि दर्शकों के लिए स्थानीय व्यंजनों को चखने और पारंपरिक कपड़ों की खरीदारी कने का भी अवसर होता है। देशभर से लोग एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने के लिए भी साल भर पुष्कर की यात्रा करते हैं। पुष्कर ‘पिंड दान’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे हिंदू अनुष्ठानों के लिए एक पूजनीय स्थल है।
यह राजस्थान में स्टर्लिंग का चौथा होटल है। यहाँ आने वाले लोग स्टर्लिंग पुष्कर, स्टर्लिंग जयसिंहगढ़ उदयपुर/ स्टर्लिंग बलीचा उदयपुर और स्टर्लिंग माउंट आबू की यात्रा की एक योजना बना सकते हैं – यहाँ राजस्थान के पर्यटक स्थलों – रॉयल रिट्रीट, हिल स्टेशन और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों के मनभावन दृश्यों का एक संपूर्ण अनुभव प्राप्त किया जा सके।

Related posts:

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन

सखी उत्सव में 1500 से अधिक महिलाओं की भागीदारी

दुर्लभ द्विलिंगीय नवजात को पीआईएमएस उमरड़ा में मिली राहत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)

हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

मारूति सुजुकी की नई पावरफुल और स्टाइलिश विटारा ब्रेज़ा लॉन्च

Nexus Celebration Mall welcomes Marine World

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र

The Mustard Model Farm Project: Pioneering Self-Reliance in India's Oilseed Production

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *