उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर के सौजन्य से शुक्रवार को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ‘ऑक्सीजन केअर सेन्टर’ का शुभारंभ प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा किया गया। इसमें इमरजेंसी में आये हुए जरूरतमंद मरीजों को जरूरी इलाज ना मिलने तक वैकल्पिक रूप से ऑक्सिजन कान्सेनट्रेटर (concentrator) मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल के प्रोत्साहन व सहयोग से इस कार्य को जीतो उदयपुर अध्यक्ष राजकुमार सुराना और उनके सहयोगियों ने 3 घंटे के अति अल्पसमय में सम्पन्न कर दिया। इसके लिए कॉलेज व अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई और इस सहयोग को मानवता की सेवा में मील का पत्थर बताया।
अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने बताया कि जीतो उदयपुर बहुत जल्द महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में एक ऑक्सीजन ऑन व्हील प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रहा है जिसमें इमरजेंसी के बाहर एक बस में ऑक्सीजन कान्सेनट्रेटर (concentrator) मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा हैं।
जीतो के मुख्य सचिव कमल नाहटा ने डॉ. लाखन पोसवाल, अस्पताल प्रशासन को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जीतो उदयपुर के एफसीपी सदस्य किशोर भाई चौकसी का भी आभार जताया जिन्होंने इस सेवा कार्य हेतु 5 ऑक्सीजन कान्सेनट्रेटर (concentrator) मशीनों का नया सहयोग दिया।