जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी

उदयपुर । ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्रा. लि. (केएमएस) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव  आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है।

दिनेश दासानी, वीपी-रिप्लेसमेंट सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने कहा “हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देशभर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ, हम विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक बड़ा सेवा नेटवर्क विकसित करने एवं आफ्टरमार्केट टायर सेवा व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकिया प्रदान करने को आशान्वित है

जी श्रीनिवास राघवन, प्रबंध निदेशक, टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को पूर्ण पोर्टफोलियो टायर देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए जेके टायर के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हम 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टायर की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो अगले दो वर्षों में 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड सर्विस नेटवर्क के हमारे डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से बढ़कर 10 मिलियन ग्राहक हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हम जेके टायर के लिए टू व्हीलर, पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में सक्षम होंगे।

इस गठबंधन के जरिये मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से उत्पाद मूल्य में भी वृद्धि होगी। उत्पाद मूल्यवृद्धि की इस प्रक्रिया में टोटल व्हील अलायन्मेन्ट, आटोमेटिक टायर चेंजिग, नाइट्रोजन इनफ्लेशन, रेडियल टायर रिपेयर्स इत्यादि शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक सेवा बेहतर हो सकेगी।

Related posts:

Flipkart partners with Max Fashion to bring affordable high-quality fashion to Indian consumers
सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...
HDFC Bank integrates with Government of India’s National Agriculture Market (e-NAM) to reach over 1....
एचडीएफसी बैंक को एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक का दर्जा दिया गया
बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर
Flipkart strengthens its supply chain for the upcoming festive season
HDFC Bank Parivartan impacts 10.19 crore lives, 9000+ villages through CSR initiatives
बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट्स के लिए ईएमआई कलेक्शन सेवा लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सीएससी के साथ स...
श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी
ह्रदय की जांच मात्र 999 रुपये में
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी
Upstox Joins IPL As Official Partner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *