जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी

उदयपुर । ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्रा. लि. (केएमएस) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव  आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है।

दिनेश दासानी, वीपी-रिप्लेसमेंट सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने कहा “हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देशभर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ, हम विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक बड़ा सेवा नेटवर्क विकसित करने एवं आफ्टरमार्केट टायर सेवा व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकिया प्रदान करने को आशान्वित है

जी श्रीनिवास राघवन, प्रबंध निदेशक, टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को पूर्ण पोर्टफोलियो टायर देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए जेके टायर के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हम 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टायर की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो अगले दो वर्षों में 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड सर्विस नेटवर्क के हमारे डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से बढ़कर 10 मिलियन ग्राहक हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हम जेके टायर के लिए टू व्हीलर, पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में सक्षम होंगे।

इस गठबंधन के जरिये मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से उत्पाद मूल्य में भी वृद्धि होगी। उत्पाद मूल्यवृद्धि की इस प्रक्रिया में टोटल व्हील अलायन्मेन्ट, आटोमेटिक टायर चेंजिग, नाइट्रोजन इनफ्लेशन, रेडियल टायर रिपेयर्स इत्यादि शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक सेवा बेहतर हो सकेगी।

Related posts:

2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

ऊबर ने लाखों पीपीई किट्स वितरित किये

JK Tyre recorded net profits of Rs.57 crore in Q3FY25

HDFC Bank Parivartan To Field Largest Corporate Contingent At Mumbai Marathon 2026 To Support Cancer...

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ 2020 संपन्न

JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q3 FY 2020-21

MG Motor India unveils Gloster, India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV

एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

Kotak Mahindra Bank Drops Home Loan Interest Rates to 6.50%

सहारा मामले में नेटफ्लिक्स को राहत नहीं : पटना उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स को वापस सिविल न्यायालय, अ...