जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी

उदयपुर । ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्रा. लि. (केएमएस) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव  आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है।

दिनेश दासानी, वीपी-रिप्लेसमेंट सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने कहा “हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देशभर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ, हम विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक बड़ा सेवा नेटवर्क विकसित करने एवं आफ्टरमार्केट टायर सेवा व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकिया प्रदान करने को आशान्वित है

जी श्रीनिवास राघवन, प्रबंध निदेशक, टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को पूर्ण पोर्टफोलियो टायर देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए जेके टायर के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हम 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टायर की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो अगले दो वर्षों में 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड सर्विस नेटवर्क के हमारे डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से बढ़कर 10 मिलियन ग्राहक हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हम जेके टायर के लिए टू व्हीलर, पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में सक्षम होंगे।

इस गठबंधन के जरिये मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से उत्पाद मूल्य में भी वृद्धि होगी। उत्पाद मूल्यवृद्धि की इस प्रक्रिया में टोटल व्हील अलायन्मेन्ट, आटोमेटिक टायर चेंजिग, नाइट्रोजन इनफ्लेशन, रेडियल टायर रिपेयर्स इत्यादि शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक सेवा बेहतर हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *