जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी

उदयपुर । ट्रक, बस रेडियल सेगमेंट में भारतीय टायर उद्योग की अग्रणी एवं मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का ओर विस्तार करते हुऐ की मोबिलिटी सोल्युशंस प्रा. लि. (केएमएस) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जिसके एक हजार से ज्यादा आउटलेट्स है एवं भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ऑटोमोटिव  आफ्टरमार्केट प्लेटफार्म भी है।

दिनेश दासानी, वीपी-रिप्लेसमेंट सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने कहा “हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी न केवल ग्राहक को 24 घंटे सहायता प्रदान करने में हमारी मदद करेगी बल्कि देशभर में हमारे सेवा पोर्टफोलियो रेंज को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ, हम विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक बड़ा सेवा नेटवर्क विकसित करने एवं आफ्टरमार्केट टायर सेवा व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकिया प्रदान करने को आशान्वित है

जी श्रीनिवास राघवन, प्रबंध निदेशक, टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को पूर्ण पोर्टफोलियो टायर देखभाल समाधान प्रदान करने के लिए जेके टायर के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हम 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टायर की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो अगले दो वर्षों में 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड सर्विस नेटवर्क के हमारे डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से बढ़कर 10 मिलियन ग्राहक हो जाएंगे। हमें विश्वास है कि हम जेके टायर के लिए टू व्हीलर, पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में सक्षम होंगे।

इस गठबंधन के जरिये मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से उत्पाद मूल्य में भी वृद्धि होगी। उत्पाद मूल्यवृद्धि की इस प्रक्रिया में टोटल व्हील अलायन्मेन्ट, आटोमेटिक टायर चेंजिग, नाइट्रोजन इनफ्लेशन, रेडियल टायर रिपेयर्स इत्यादि शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक सेवा बेहतर हो सकेगी।

Related posts:

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा

“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...

हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट क्वालिटी कॉन्सेप्ट अवार्ड 2020 से सम्मानित

StarAgri & Agribazaar donates oxygen concentrators worth Rs. 2 crore to govt hospitals in Rajasthan.

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

बेहतरीन स्पिलवे क्लाइम्ब के साथ नई रेंज रोवर स्पोट्र्स का शानदार ग्लोबल प्रीमियर

मुख्यमंत्री कोष में दिया 10 करोड़ राशि का योगदान

स्वावलंबन संकल्प - मेगा अभियान के 16 वेबिनार पूरे

HDFC Bank Parivartan Transforms 3.3 million Livesin Rajasthan

STAR HFL, A RURAL FOCUSED HOUSING FINANCE COMPANY ANNOUNCES Q1 RESULTS. REGISTERS 474% INCREASE

Over 4,500 Sellers empowered with insights and strategies at Flipkart's Seller Conclaves across 9 ci...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *