एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की

उदयपुर। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने ग्राहकों को बेहतरीन रिटेल खरीदारी का अनुभव प्रदान करने और भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री में विश्वस्तरीय मानक स्थापित करने के लिए उदयपुर में अपनी नई बेस्ट शॉप का उद्घाटन किया। यह बेस्ट शॉप स्टार हीतावाला काम्पलेक्स, पुला रोड़ पर लिबर्टी एसोसिएट्स के तौर पर खोली गई है। नई बेस्ट शॉप का उद्घाटन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के सेल्स हेड संजय चितकारा एवं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख तरुण भारद्वाज ने किया।
उद्घाटन अवसर पर संजय चितकारा ने कहा कि एलजी बेस्ट शॉप का लक्ष्य आज के बेहतर और संवेदनशील बाजार में खरीदारी के अनुभव को बढ़ाना है और यह नई बेस्ट शॉप एक घर की सभी डिजिटल जीवनशैली की जरूरतों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करेगी। एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों को बनाए रखने में मदद करने के लिए भारत भर में अपनी बेस्ट शॉप्स के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। दिशानिर्देशों में कर्मचारियों द्वारा मास्क और हैंड सैनिटाइजऱ के अनिवार्य उपयोग के साथ-साथ उत्पाद और स्टोर की हर घंटे सफाई करना शामिल है ताकि सुरक्षित वातावरण बना रहे।
संजय चितकारा ने कहा कि उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड के रूप में एलजी हमेशा ग्राहकों की जरूरतों और भलाई को प्राथमिकता देता है। अपनी मजबूत और बेहतरीन उत्पाद पोर्टफोलियो की पेशकश के अलावा ऐसे स्टोर बनाने का हमारा प्रयास रहा है जो न केवल बाकी सबसे पूरी तरह से अलग हो बल्कि एलजी ब्रांड के मूल्यों को भी प्रदर्शित करे। एलजी बेस्ट शॉप को अंतिम रिटेलिंग अनुभव के रूप में परिकल्पित किया गया है जो नवाचार, गुणवत्ता और उत्कृष्टता की अंतर्राष्ट्रीय छवि के साथ तालमेल बिठाता है। एलजी बेस्ट शॉप कॉन्सेप्ट की स्थापना एलजी की पहचान को साझा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने के उद्देश्य से की गई थी। इसका उद्देश्य न केवल जोशीले खरीदार को आकर्षित करना बल्कि एलजी उत्पादों की पहचान को पेश करते हुए आउटलेट में इंटरएक्टिविटी का एक तत्व भी पेश करना है। शोरूम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि त्योहारों जैसे पीक सीजन में भी ग्राहक बेस्ट शॉप में आराम से खरीदारी कर सकें। समर्पित सर्विस हेल्प डेस्क जैसी कई मूल्य वर्धित सेवाएं (वैल्यू एडिड सर्विसेज) हैं जो समग्र खरीदारी अनुभव को बढ़ाएंगी।

Related posts:

Maharaja Whiteline launches Hybridcool Series Air Coolers
लेकसिटी प्रेस क्लब पर हुआ ध्वजारोहण, पिकनिक आयोजित
आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया
उदयपुर के लालस करेंगे ओलंपिक हॉकी मैचों की कमेंट्री
HDFC Bank, Apollo Hospitals join hands for quality healthcare
Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...
एक छोटे योद्धा की विजय : एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे बच्चे की 60 दिन की यात्रा
एयरपे द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस परियोजना ने 15 लाख से ज्यादा लेनदेन का माइलस्टोन प...
HDFC Bank & Shoppers Stop launch co-branded credit cards
उदयपुर से शुरू हुए इन्दिरा आईवीएफ के अब देश के विभिन्न हिस्सों में 93 केंद्र
साइबर एथिक्स एवं ऑनलाईन सुरक्षा कार्यक्रम का दूसरा चरण लॉन्च
हिंदुस्तान जिंक में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *