उदयपुर। अमेजऩ इंडिया ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वार्षिक फेस्टिव इवेंट ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ के दौरान स्मॉल और मीडियम बिजनेस (एसएमबी) के लिए अवसर उपलब्ध कराया। लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩ, कारीगर, सहेली, और लॉन्चपैड जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जयपुर, उदयपुर, जोधपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों और कई अन्य स्थानों के हजारों अमेजऩ सेलर्स कस्टमर्स के लिए आकर्षक डील्स और ऑफऱ पेश करेंगे। प्राइम मेम्बर 16 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। फेस्टिव सीजऩ की तैयारी में, अमेजऩ ने भारत भर में 100,000 से अधिक अमेज़ॅन-एनेबल्ड लोकल शॉप्स, किरानों और नेबरहुड शॉप्स को सक्षम बनाया है, जो कस्टमर्स की सेवा कर उत्सव की खुशियां मनाने के लिए तैयार हैं। 20,000 से अधिक रिटेलर्स, ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩ’ प्रोग्राम की किराना और स्थानीय दुकानें अपने पहले ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ में भाग लेकर अपने शहरों और पूरे भारत में कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेंगी।
प्रणव भसीन, डायरेक्टर, एमएसएमई और सेलर एक्सपीरियंस, अमेजऩ इंडिया ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में, हम अपने सेलर्स और अन्य एमएसएमई पार्टनर्स की हाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इससे उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमारा उद्देश्य फेस्टिव सीजऩ के दौरान ग्राहकों की ज़रूरत की हर चीज़ को खोजने में उनकी मदद करना और उन्हें सुरक्षित रूप से डिलिवरी देना है। राजस्थान में हमारे 52,000 से अधिक सेलर्स हैं, जिन्हें इस फेस्टिव सीजन के दौरान देशभर के लाखों कस्टमर्स को अपने प्रॉडक्ट्स दिखाने का अवसर मिलेगा। हमें उम्मीद है कि यह ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे सभी सेलर्स के लिए विकास और सफलता प्राप्त करेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में, अमेज़ॅन ने भारत भर के व्यवसायों में अपने कारोबार को शुरू करने या बढ़ाने के लिए अधिक रुचि देखी है। इसमें अमेजन डॉट इन पर रजिस्टर करने वाले नये सेलर्स में 60 से 80 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है। आगामी फेस्टिव सीजन से अमेज़ॅन पर बिक्री करने वाले छोटे व्यवसायों की अपेक्षाओं का आकलन करने के लिए नीएल्सन द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार अमेजन डॉट इन पर 85 प्रतिशत से अधिक सेलर्स नए कस्टमर्स तक पहुंचने और बिक्री में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। 74 प्रतिशत से अधिक सेलर्स बिजनेस की रिकवरी को लेकर आशावादी हैं और 78 प्रतिशत सेलर्स प्रॉडक्ट्स की विजिबिलिटी में वृद्धि के बारे में सकारात्मक सोच रखते हैं।
इस साल, अमेजऩ के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल के हिस्से के रूप में कस्टमर्स अमेजन डॉट इन पर एक विशेष रूप से क्यूरेट किए गए स्टोर पर जा सकते हैं, जिसे ‘ग्रेट इंडियन बाज़ार’ कहा जाता है, जहाँ वे भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सेलर्स के प्रॉडक्ट्स का चयन करते हैं। कस्टमर्स एक राज्य का भी चयन कर सकते हैं, उस राज्य से अनूठे प्रॉडक्ट्स की जांच कर सकते हैं और उस प्रॉडक्ट को बेचने वाले सेलर के बारे में पढ़ सकते हैं।
कस्टमर सैकड़ों एसएमबी सौदों से खरीदारी करके स्मॉल और मीडियम बिजनेस की मदद कर सकते हैं और रिवॉर्ड के साथ बड़ा बचत कर सकते हैं जिसे वे सेल के दौरान रीडीम भी कर सकते हैं (10 प्रतिशत कैशबैक 100 रुपये तक)। कस्टमर्स ओडिशा की संबलपुरी साडिय़ों, आईलाइफ से रोबोट वैक्यूम क्लीनर, अराटा ब्यूटी से हेयरकेयर प्रॉडक्ट्स, डेलीऑब्जेक्ट्स से स्लिंग बैग और क्रॉस-बॉडी बैग, किल्कफिट से एक्सरसाइज बाइक्स और डंबल्स, आगरा के दस्तकारी जूते, इनस्लीप से मेमोरी फोम के गद्दे, स्वरा क्रिएशन्स से ज्वैलरी, स्टिचनेस्ट से कुशन कवर, कुशाल से कुर्ती सेट, डॉ. वैद्य के न्यू एज आयुर्वेद से हेल्थ और वेलनेस प्रॉडक्ट्स, उगाओ से लाइव प्लांट्स और प्लांटर्स आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
टॉप ब्रांड्स जैसे सैमसंग, वनप्लस, ऐप्पल, बोट, जेबीएल, सोनी, सेन्हाइजर, डाबर, एलजी, आईएफबी, हाइसेंस, टाइटन, मैक्स फैशन, बीबा, स्पाईकर, पैनासोनिक, यूरेका फोब्र्स, वॉशर, लक्मे, बिगमसल्स, कॉस्मिक बाइट, मैगी, टाइड, रियलमी, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, वेस्टलैंड, हार्पर, श्याओमी, ओप्पो, सान्यो, गोप्रो, ऑनर, बॉश, अमेजफिट, पीटर इंग्लैंड, लेवाइस, रिवर, अमेजन बेसिक्स, यूआरबीएन, बायोटिक, पैन मैकमिलन, कारमेट, बाइकब्लैजऱ और अन्य कई 900 से अधिक नए प्रॉडक्ट लॉन्च हुए। अमेज़ॅन डिवाइसेस से नए लॉन्च में सभी नए अमेज़ॅन इको डॉट, इको डॉट विथ क्लॉक, अमेज़ॅन इको, दी फायर टीवी स्टिक और एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट के साथ फायर टीवी स्टिक लाइट शामिल हैं।
कस्टमर्स को सबसे बड़े ब्रांड्स से हर दिन पेश किए जाने वाले सेलर्स के नए डील्स के साथ कभी न खत्म होने वाले उत्साह का अनुभव कर सकते हैं, जिनमें वर्क/स्टडी/होम प्रॉडक्ट्स जैसे लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, फर्नीचर, हेडफोन आदि शामिल हैं। कस्टमर्स एयर प्यूरीफायर्स, टीवी, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर जैसे बड़े एप्लायंसेज की खरीदारी, अपने घर में बैठे-बैठे कर सकते हैं। कस्टमर्स अपैरल, फैशन एसेसरीज और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज से चयन कर सकते है।
अमेजऩ बिजनेस पर बिजनेस बायर्स कमर्शियल प्रॉडक्ट्स पर बडे डिस्काउंट, एक्सक्लूसिव डील्स, लोवर फेस्टिव प्राइस ऑफर, कैशबैक, रिवाड्र्स और भी बहुत कुछ हासिल करते हुए के साथ बड़ी सेविंग्स भी कर सकते हैं। इनकमर्शियल प्रॉडक्ट्स में एचपी, लेनोवो, कैनन, गोदरेज, जीबीसी, एसटीओके, कैसियो, यूरेका फोब्र्स जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप, प्रिंटर, नेटवर्किंग डिवाइसेज, डिवाइसेज, डीप फ्रीज, ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक्स, वैक्यूम क्लीनर, मिक्सर ग्राइंडर शामिल हैं। सभी लेनदेन जीएसटी इनवॉयस सपोर्टेड हैं। बिजनेस अपने क्लाइंट्स, कस्टमर्स और एम्प्लाइज के लिए गिफ्ट्स की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एसएमबी स्टोर से भी खरीद सकते हैं। वे वर्क फ्रॉम होम, सेफ्टी/हाइजिन और डिस्टैंस लर्निंग एसेशियल्स भी चुन सकते हैं।
कस्टमर्स के लिए अब किफायती फाइनेंस ऑप्शंस की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जिसमें एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और ईएमआई ट्रांजैक्शंस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई और बजाज फिनसर्व, अन्य प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर एक्सचेंज ऑफर, आकर्षक ऑफऱ, आदि शामिल हैं। अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान रोजाना 10,000 की कीमत के शॉपिंग पुरस्कार जीत सकते हैं और अमेजऩ पे के साथ गिफ्ट्स और शगुन मनी भेज सकते हैं।
शॉपिंग करने, बिल का पेमेन्ट करने और आवाज के साथ डील्स के बारे में जानकारी लेने के अधिक तरीके – कस्टमर अब एलेक्सा-एक्सक्लूसिव डील्स सहित प्रॉडक्ट्स, टॉप डील्स के लिए अपनी सर्च को जल्दी पूरा करने के लिए आवाज का उपयोग कर सकते हैं, या सिर्फ अपने अमेज़ॅन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड) पर एलेक्सा से यूटिलिटी बिल्स का पेमेन्ट करने, अमेज़ॅन पे में पैसे लोड करने, या स्मॉल बिजनेस स्टोर, फऩ ज़ोन या ग्रेट इंडियन बाज़ार में नेविगेट करने के लिए पूछ सकते हैं।
कस्टमर्स विभिन्न अवसरों के लिए जरूरी प्रॉडक्ट्स शॉपिंग कर सकते हैं। नवरात्रि और पूजो स्टोर त्योहारों के लिए विशेष रूप से क्यूरेटेड प्रॉडक्ट्स उपलब्ध करायेंगे। कस्टमर ‘क्रिकेट टी-20 एक्सपीरियंस’ स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ा सकते हैं। शादी का सीजन आने के साथ, वेडिंग स्टोर प्रॉडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज पेश करते हैं, ताकि जीवन का सबसे बड़ा अवसर जैसा मनाया जाना चाहिए, वैसे मनाया जाये। धनतेरस स्टोर गोल्ड कॉइंस, यूटेंसिल्स और दिवाली होम डेकोर के शानदार डील्स पेश करेगा।
यह त्यौहार का मौसम अलग है और अमेज़ॅन ने कस्टमर्स के लिए अपने प्रियजन को पर्सनल मैसेज के साथ रिवैम्प्ड गिफ्टिंग स्टोर से गिफ्ट, गिफ्ट रैप प्रॉडक्ट्स भेजना सरल और अधिक सुखद बना दिया है। कस्टमर्स अब डिजिटल गिफ्ट्स में भी अपना चयन कर सकते हैं, जिसमें प्राइम सब्सक्रिप्शंस, अमेजऩ पे गिफ्ट काड्र्स या यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्मॉल और मीडियम बिजनेस के लिए खुशहाली लाएगा
KDM is on a mission ‘Har Ghar KDM’ by 2025
फेस्टिव ट्रीट्स 1000+ऑफर के साथ लॉन्च
पारस जेके हॉस्पिटल में हेड इंजरी अवेयरनेस के लिए हुआ हेल्थ टॉक और बाइक रैली का आयोजन
यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा
पेप्सी का नया कैम्पेन लॉन्च
सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी
हिन्दुस्तान जिंक के खनित धातु उत्पादन में हुई वृद्धि
Dineout to add delight to Udaipur diners: Expands operations to the city of lakes
एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की
Rocky & Mayur embark on a road trip across Rajasthan, experience Sanitised Stays at OYO hotels in Ud...
सिजेरियन डिलीवरी की ओर ज्यादातर महिलाओं का बढ़ रहा है रूझान
Hindustan Zinc wins four Awards during CII World Environment Day Competition 2021