उदयपुर । टायर उद्योग में देश की अग्रज जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए अन अंकेक्षित परिणाम घोषित किये है। कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान 2998 करोड़ रूपये की शुद्ध आय पर 102 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है। इस दौरान एबिडिटा 303 करोड़ रूपये का रहा।
जेके टायर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि आंशिक रूप से बाधित बाजार के बावजूद जेके टायर बिक्री में निरन्तर विकास दर हासिल कर रहा है। रिप्लेसमेंट बाजार में जहां जबरदस्त विकास दर देखी गई, वही इस तिमाही में संस्थागत बिक्री में भी उछाल दर्ज किया गया। इनपुट लागत बढ़ने के चलते परिचालन लाभों पर असर पड़ा। बढ़ी हुयी मात्रा एवं चयनात्मक कीमत वृद्धि से इसकी आंशिक रूप से भरपाई की जा सकती है। कम्पनी की सहयोगी इकाई-केवोन्डिश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड का राजस्व वृद्धि में योगदान जारी है। मैक्सिको स्थित सहयोगी इकाई जेके टोर्नल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया एवं आय व लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाई । देश की आबादी को टीकाकरण के अच्छे प्रयासों के चलते अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है जो कि आने वाले समय में सही मायने में टायर उद्योग के लिये एक शुभ संकेत है।