जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

उदयपुर : भारत के प्रख्यात टायर निर्माता एवं रेडियल टेक्नोलॉजी में अग्रणी जेके टायर ने घोषणा की है कि केयर ऐज ने कंपनी को ईएसजी रेटिंग दी है। कंपनी के उत्कृष्ट वातावरण, सामाजिक एवं प्रशासनिक प्रथाओं के मद्देनज़र जेके टायर को टायर की सब-ंइंडस्ट्री कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली है। कुल मिलाकार 100 में 75 का ईएसजी स्कोर ‘‘बहुत अच्छा’’ माना जाता है।

जेके टायर का ईएसजी परफोर्मेन्स अधिकतर क्षेत्रों में इसकी मजबूत प्रतिबद्धता एवं परफोर्मेन्स से स्पष्ट होता है, जो ईएसजी इंटीग्रेशन को सुनिश्चित करता है। कंपनी के पूरे कारोबार में इसका अनुपालन प्रभाविता के साथ किया जाता है। जेके टायर की पारदर्शी एवं सुपरिभाषित नीतियां इसे टायर उद्योग में मार्केट लीडर बनाती हैं।

डॉ रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है कि जेके टायर ने ईएसजी मानकों पर ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग का स्कोर हासिल किया है और यह उद्योग जगत में अपने सहकर्मियों के बीच सर्वश्रेष्ठ रही है। हमारा मानना है कि यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता एवं ज़िम्मेदारी को और अधिक सशक्त बनाएगा। हम निर्माण प्रक्रियाओं में हरित ऊर्जा एवं हरित तकनीक को अपनाकर तथा जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर स्वच्छ और हरित कंपनी बनने के लक्ष्य की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों एवं समुदाय के प्रति अपने वादों पर खरे उतरे हैं। आने वाले समय में भी हम अपने संरचित एवं बहु-ंउचयआयामी सीएसआर प्रोग्रामों के माध्यम से इस दिशा में पूरा सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इसके लिए हम कॉर्पोरेट प्रशासन एवं अनुपालन के सर्वोच्च मानकों एवं विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का अनुपालन करते हैं।’’

Related posts:

वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ
बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर
एक वर्ष में उदयपुर का सर्वोच्च सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बना पारस जे. के. हॉस्पिटल
हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित
Skill Games Council stresses on having uniform central guidelines for all online skill games in Indi...
गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...
सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया
Hindustan Zinc wins CMO Asia’s Best CSR Practices Award in the category of Best Overall Excellence i...
प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठाते हुए जेके टायर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा
हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित
Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC
हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *