जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

उदयपुर : भारत के प्रख्यात टायर निर्माता एवं रेडियल टेक्नोलॉजी में अग्रणी जेके टायर ने घोषणा की है कि केयर ऐज ने कंपनी को ईएसजी रेटिंग दी है। कंपनी के उत्कृष्ट वातावरण, सामाजिक एवं प्रशासनिक प्रथाओं के मद्देनज़र जेके टायर को टायर की सब-ंइंडस्ट्री कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली है। कुल मिलाकार 100 में 75 का ईएसजी स्कोर ‘‘बहुत अच्छा’’ माना जाता है।

जेके टायर का ईएसजी परफोर्मेन्स अधिकतर क्षेत्रों में इसकी मजबूत प्रतिबद्धता एवं परफोर्मेन्स से स्पष्ट होता है, जो ईएसजी इंटीग्रेशन को सुनिश्चित करता है। कंपनी के पूरे कारोबार में इसका अनुपालन प्रभाविता के साथ किया जाता है। जेके टायर की पारदर्शी एवं सुपरिभाषित नीतियां इसे टायर उद्योग में मार्केट लीडर बनाती हैं।

डॉ रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है कि जेके टायर ने ईएसजी मानकों पर ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग का स्कोर हासिल किया है और यह उद्योग जगत में अपने सहकर्मियों के बीच सर्वश्रेष्ठ रही है। हमारा मानना है कि यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता एवं ज़िम्मेदारी को और अधिक सशक्त बनाएगा। हम निर्माण प्रक्रियाओं में हरित ऊर्जा एवं हरित तकनीक को अपनाकर तथा जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर स्वच्छ और हरित कंपनी बनने के लक्ष्य की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों एवं समुदाय के प्रति अपने वादों पर खरे उतरे हैं। आने वाले समय में भी हम अपने संरचित एवं बहु-ंउचयआयामी सीएसआर प्रोग्रामों के माध्यम से इस दिशा में पूरा सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इसके लिए हम कॉर्पोरेट प्रशासन एवं अनुपालन के सर्वोच्च मानकों एवं विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का अनुपालन करते हैं।’’

Related posts:

एचडीएफसी बैंक एवं सीएससी ने डिजिटल सेवा पोर्टल पर चैटबॉट ‘एवा’ लॉन्च किया

विश्व गुणवत्ता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने उच्च गुणवत्ता और नवाचार के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

फिनो मैनेज़्ड ईमित्रा प्वाईंट्स से 130 करोड़ रु. से ज्यादा निकाले

NAND GHAR CONFERRED WITH BEST CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY INITIATIVE BY RAJASTHAN GOVERNMENT

हिन्दुस्तान जिंक के खनित धातु उत्पादन में हुई वृद्धि

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

HDFC Mutual Fund celebrates 26-years of HDFC Flexi Cap Fund’s accomplishment, launches campaign - #W...

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने लांच किया ‘साथी‘ कार्यक्रम

Motorola launches razr 50

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने अनुज कथूरिया को प्रेसिडेंट (इंडिया) नियुक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *