उदयपुर। आतिथ्य क्षेत्र के उद्यमी करण राठौड़ ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (सर्विसेज़ एक्सपोर्ट प्रोमोशन कौंसिल) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने सितंबर 2021 तक एसईपीसी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। एसईपीसी सेवा निर्यात संवर्धन के लिए एक नोडल संगठन के रूप में भारत के सेवा निर्यात को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एसईपीसी की प्रमुख भूमिका में व्यापार संबंधी गुप्त जानकारी प्रदान करना, सक्षम कारोबारी माहौल और नीति के बारे जानकारी प्रदान करना और निर्यात विकास और निर्यात प्रोत्साहन से जुड़ी घटनाओं और गतिविधियों को क्रियान्वित करना शामिल है।
उम्मेद होटल और रिसॉट्र्स समूह के निदेशक करण राठौड़ के पास 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है और वे मेयो कॉलेज अजमेर पूर्व छात्र रहे हैं। अब वे इस प्रतिष्ठित कॉलेज के बोर्ड में सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। वह राजस्थान सरकार की पर्यटन सलाहकार समिति में भी रहे हैं। अपनी नई भूमिका पर एसईपीसी के अध्यक्ष करण राठौड़ ने कहा कि मेरा कार्य 2030 तक भारत की सेवाओं के निर्यात को 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचने के लक्ष्य में एसईपीसी की भूमिका को आगे बढ़ाने का है। हमारा विजऩ एसईपीसी को ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने, मूल्यवर्धन करने और हितधारकों के लिए व्यावसायिक अवसर लाने का है।