उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की तरफ से करवाचौथ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने बताया कि सुहाग की लम्बी उम्र के लिए महिलाओं ने दिनभर निर्जल-निराहार रहकर करवाचौथ का व्रत किया। दिनभर मस्ती, फन, उत्साह एवं उल्लास से भरपूर कार्यक्रम हुए। इस दौरान बेस्ट ड्रेसेस, बेस्ट डांसिंग एवं बेस्ट मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रात को चंद्रमा को अघ्र्य देने के पश्चात अपने पति के चेहरा देख करवे से पानी ग्रहण कर व्रत खोला।