खेरवाड़ा विधायक परमार ने धनकावाड़ा राहत कैम्प का किया निरीक्षण

उदयपुर। राज्य सरकार की ओर से जनराहत के लिए जारी महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर कार्यक्रम के तहत खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने उपखण्ड सेमारी की ग्राम पंचायत धनकावाडा में आयोजित कैंप  का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉल्स का अवलोकन किया और दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। विधायक परमार ने शिविर में पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। डॉ. परमार ने शिविर स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से सरकार के इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने एवं अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने शिविर में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मनीषा कुमार से अब तक की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर विकास अधिकारी नाथूलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ दयाराम परमार ने ऋषभदेव की ग्राम पंचायत किकावत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया। कैंप में उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर वहां आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन को घर बैठे 10 महत्वपूर्ण व्यक्तिगत लाभ की योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आप सभी ग्रामीणजन जागरूक होकर इस अभियान का लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ ने अब तक प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पांच किसान एफपीओ के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात : डॉ. लक्ष्यराज सिंह 

डॉ. बी. एल. कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

इल्युमिनाती फैशन शो लिए फाइनल ऑडिशंस सम्पन्न

मानव सेवा से बडी कोई सेवा नहीं - कटारिया

कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला

प्रॉम्प्ट ग्रुप ने दुध को तुरंत ठंडा करने में उपयोगी आधुनिक सोलर मिल्कोचिल का अनावरण किया

महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान

फील्ड क्लब के पारिवारिक माहौल में हुआ हाऊजी, योगा, जुम्बा और ऐरोबिक का आयोजन

जिंक द्वारा कायड में सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित