खेरवाड़ा विधायक परमार ने धनकावाड़ा राहत कैम्प का किया निरीक्षण

उदयपुर। राज्य सरकार की ओर से जनराहत के लिए जारी महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर कार्यक्रम के तहत खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने उपखण्ड सेमारी की ग्राम पंचायत धनकावाडा में आयोजित कैंप  का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉल्स का अवलोकन किया और दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। विधायक परमार ने शिविर में पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। डॉ. परमार ने शिविर स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से सरकार के इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने एवं अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने शिविर में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मनीषा कुमार से अब तक की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर विकास अधिकारी नाथूलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ दयाराम परमार ने ऋषभदेव की ग्राम पंचायत किकावत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया। कैंप में उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर वहां आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन को घर बैठे 10 महत्वपूर्ण व्यक्तिगत लाभ की योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आप सभी ग्रामीणजन जागरूक होकर इस अभियान का लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ ने अब तक प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

RAJASTHAN’S VERY OWN HONORED WITH PRESTIGIOUS AWARD AT THE NATIONAL LEVEL

येस सिक्योरिटीज ने उदयपुर में कायम की अपनी मजबूत मौजूदगी

हिन्दुस्तान जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क अवार्ड से सम्मानित

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

श्री गुंसाईजी महाराज के उत्सव पर विशाल बावा ने किया लालन बगीची के जीर्णोद्वार का लोकार्पण

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

आदि महोत्सव में कपड़े के थैले वितरित

परीक्षाओं के दबाव में जीवन को खोना हमारी सामाजिक विफलता : राजनाथ सिंह

CavinKare’s CHIK brings the most ‘Convenient’ and ‘Affordable’ Hair Colour solution to people of Uda...

Seagram’s 100 Pipers becomes the first & only scotch brand in India to smash the record