खेरवाड़ा विधायक परमार ने धनकावाड़ा राहत कैम्प का किया निरीक्षण

उदयपुर। राज्य सरकार की ओर से जनराहत के लिए जारी महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर कार्यक्रम के तहत खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने उपखण्ड सेमारी की ग्राम पंचायत धनकावाडा में आयोजित कैंप  का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉल्स का अवलोकन किया और दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। विधायक परमार ने शिविर में पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। डॉ. परमार ने शिविर स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से सरकार के इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने एवं अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने शिविर में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मनीषा कुमार से अब तक की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर विकास अधिकारी नाथूलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ दयाराम परमार ने ऋषभदेव की ग्राम पंचायत किकावत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया। कैंप में उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर वहां आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन को घर बैठे 10 महत्वपूर्ण व्यक्तिगत लाभ की योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आप सभी ग्रामीणजन जागरूक होकर इस अभियान का लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ ने अब तक प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

विश्वामित्र की तपःस्थली पर अनुपम गायत्री तीर्थ

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी उत्सव आयोजित

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन के विजन को मिला बल

प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में जन्माष्टमी उत्सव मना धूमधाम से

उदयपुर में खेलों के संग उमड़े, सौहार्द, सद्भाव व उत्साह के रंग

डॉ. बी. एल. कुमार सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) बने

हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत 62 प्रतिशत युवा, एनर्जी ट्राजिंशन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका में

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

ओसवाल सभा के चुनाव तीन माह में कराने का निर्णय

गीतांजली हॉस्पिटल में किडनियों में से पथरी को निकालने का सफल इलाज