राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबोदनिया में नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबोदनिया (डूंगरपुर) ग्राम में नए कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा निर्माण राशि स्वीकृत की गई। शनिवार को यह निर्माण कार्य शुरू करने हेतु शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागवाड़ा अध्यक्ष धीरज मेहता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल फलोत, तथा ओबरी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पंचोरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विधिवत पूजन के बाद सभी अतिथियों द्वारा नींव रखी गई। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपसरपंच बरबोदनिया गोविंदलाल पुंजोत, सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश रोत, जिला परिषद सदस्य हरीश अहारी, ओबरी सरपंच शंकरलाल, सरपंच संघ के वरिष्ट नेता सरोदा सरपंच पन्नालाल डोडियार, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल पटेल, मंडल अध्यक्ष मनोज पंचोरी, वर्धा मंडल अध्यक्ष सुरेश भट्ट, गौतम पाटीदार, प्रभा शंकर, स्थानीय कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
दिनेश खोड़निया सम्मानित :


इसके अलावा पिछले दिनों सरकार द्वारा विभिन्न समाजों को रियायती दर पर भूमि आवंटित की गई थी जिसमें उदयपुर का श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज भी था। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज को छात्रावास निर्माण के लिए उदयपुर में 17900 वर्ग फीट भूमि रियायती दर पर आवंटित की गई। इस संदर्भ में सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु शनिवार को समाज द्वारा बांसवाड़ा मार्ग स्थित सुरभि कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भूमि आवंटन संबंधित समस्याओं के लिए जनसुनवाई आयोजित कर आवंटन प्रक्रिया को तीव्र गति देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाने वाले एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया का सम्मान किया गया।
दिनेश खोड़निया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेने वाली सरकार है। खोड़निया ने श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह समाज लंबे समय से भूमि आवंटन की मांग कर रहा है, इनके साथ साथ और भी अनेक समाजों की भूमि आवंटन की मांग को सरकार ने माना और सभी को भूमि आवंटित की। खोड़निया ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की जिसको वहां मौजूद सभी लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ स्वीकार किया। इस मौके पर समाज के भूपेन्द्र पांड्या, लक्ष्मीनारायण पंड्या, तुलसीराम जोशी, पवन कुमार, उमाशंकर भट्ट, सुभाष त्रिवेदी, किशोर पांड्या, किरीट पांड्या, लोकधर्म त्रिवेदी, विनोद पांडे, गणेश त्रिवेदी, शेलेंद्र शुक्ला सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related posts:

inc Football Youth Tournament: Rajsamand FC (Boys) and UPS Lavana (Girls) emerge Champions of Rajsam...

आईस्टार्ट-आइडियाथॉन के विजेता सम्मानित

आईटीसी ममेंटोज़ उदयपुर का शुभारंभ

Hindustan Zinc spreads awareness on World Mental Health Day

कोटक म्यूचुअल फंड का नया प्रचार अभियान मिस्टर एसआईपी

Amid rising gold prices, Melorra provides respite; launches its Akshaya Tritiya range comprising of ...

जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट में राजसमंद की लगभग 200 फुटबॉल प्रतिभाओं ने दिखाया हूनर

अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज

सिटी पेलेस में गूंजें भगवान श्रीराम के भजन एवं मन्दिरों में होंगे दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

गीतांजली की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 में आमंत्रित

आईबीआर ने बांटे पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाईजर

Vedanta Limited FY25 Profit zooms 172% to ₹ 20,535 crores