भारतीय सशस्त्र बलों का सहयोग करने के लिए एलजी कंपनी एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देगी

उदयपुर। सशस्त्र बलों का सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी ‘कर सलाम’ पहल के तहत एक करोड़ रुपये का योगदान करने का संकल्प लिया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह योगदान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में देगी। वर्ष 2017 में शुरू किया गया, एलजी का ‘कर सलाम’ राष्ट्र के प्रति अपने उदार योगदान और सेवा की भावना के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के दिग्गजों को सलाम करता है और 2021 में किए गए योगदान का उपयोग बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया था।
इस अभियान को समर्थन देने के लिए, एलजी ने लोगों से आगे आने का अनुरोध किया है तथा इसके लिए एलजी एक जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में अपना योगदान दे सकें। इस अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 31 जनवरी तक टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यमों से लोगों को जागरूक करेगा। इसके अलावा यह जागरूकता अभियान देश भर के 7,000 रिटेल स्टोर्स पर भी चलाया जायेगा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी श्री यंग लाक किम ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पिछले 25 वर्षों से भारत में काम कर रहा है और हम समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी ‘कर सलाम’ पहल उन सभी बहादुर सैन्य दिग्गजों के प्रति आभार है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए योगदान दिया है। इस पहल को लागू करने में हमारी सहायता करने के लिए हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से केंद्रीय सैनिक बोर्ड को धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि हम रक्षा बलों के हजारों पूर्व सैनिकों के परिवारों में कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने में सक्षम होंगे।
एयर कमोडोर बी अहलूवालिया, वीएसएम, सचिव केएसबी ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस पहल के द्वारा राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों की सहायता के लिए जनता को प्रेरित किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। ‘कर सलाम’ पहल के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में बहुत जागरूकता पैदा हुई है तथा इससे फंड्स जेनेरेट करने में भी मदद मिली है। हमें विश्वास है, इस साल और भी अधिक लोग इस कार्य में योगदान देने के लिए आगे आएंगे जिससे भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं, शहीदों के बच्चों और युद्ध में अक्षम हुए सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होगी।

Related posts:

अमेजनडॉटइन पर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए प्राइम डे 2020 थी अभी तक की सबसे बड़ी दो दिन की ...
Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur
फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया
फ्लिपकार्ट ने उद्योग के पहले स्मार्ट अपग्रेड और प्रोडक्ट एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार किया
HDFC Bank CEO Sashidhar Jagdishan apologises to customers; says bank working on war footing to resol...
Tropicana launches in New Avataar
Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad
EaseMyTrip Travels to the City of Lakes - Udaipur
जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड
International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India
ZINC FOOTBALL ACADEMY WIN HEARTS WITH BRAVE PERFORMANCE IN PUNJAB
डेटा पर निर्भर करेगी भविष्य की दर कार्रवाई: अभीक बरूआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *