उदयपुर। एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उदयपुर विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान लाइब्रेरियन द्वारा इस दिवस को मनाया गया। एसआर रंगनाथन पुस्तकालयाध्यक्षों के जनक माने जाते हैं। ऐसे में आज का दिन सभी लाइब्रेरियन पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। उदयपुर में भी पुस्तकालयाध्यक्षों ने एसआर रंगनाथन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके किए गए कार्यों को याद किया। आपको बता दें कि एसआर रंगनाथन वह व्यक्ति हैं जिन्होंने लाइब्रेरी को कला संकाय से हटाकर विज्ञान संकाय में शामिल कराया था। इस मौके पर सतीश शर्मा – सचिव महाराणा प्रताप स्मारक समिति , डॉ. उमेश अग्रवाल, डॉ. रेखा बैरवा सहायक पुस्तकालध्यक्ष विज्ञान महाविद्यालय, डॉ. प्रकाश विजयवर्गी, गणेश श्रीमाली, ललित नलवाया, नवमीत आर्ठिया, रमेशचन्द्र मेनारिया, रेखा शर्मा, सुनीता हिंगड़, कविता यादव, कॄष्णा नागदा, मनीष बिस्सा मौजूद रहे।