महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

उदयपुर : भामला फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को मुंबई में हुआ। इसमें देशभर में समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को यह पुरस्कार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निशुल्क भोजन वितरण, महिला स्वच्छता प्रबंधन, वस्त्रदान, स्कूली बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी वितरण, पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए पौधरोपण आदि क्षेत्रों में आठ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने के फलस्वरूप प्रदान किया है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कोरोना के कठिन दौर में भारतीय सेना को निशुल्क हाईटेक एम्बुलेंस भेंट कर मिशाल पेश की। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने भामला फाउंडेशन और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *