महर्षि चरक जयंती: आयुर्वेद के पितामह के जीवन और चिकित्सा सिद्धांतों की प्रासंगिकता

इस वर्ष राजकीय आदर्श औषधालय सिन्धी बाजार में डॉ शोभालाल औदीच्य द्वारा महर्षि चरक जयंती 9 अगस्त 2024 को श्रावण शुक्ल नाग पंचमी के पावन दिन पर मनाई गई। महर्षि चरक, जिनका नाम आयुर्वेद के पितामह के रूप में विख्यात है, का जन्म लगभग 200 ईसा पूर्व कश्मीर के पुंछ जिले के कपिष्ठल नामक गाँव में हुआ था। इस समय चिकित्सा ग्रंथ लुप्त हो गए थे, और मानवता को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा था। समाज में अकाल मृत्यु और बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा था, जिसके चलते भगवान शेषनाग ने स्वयं धरती पर अवतार लिया और महर्षि चरक के रूप में प्रकट हुए। इस कारण महर्षि चरक के जन्मदिन को श्रावण शुक्ल पंचमी नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
महर्षि चरक ने वेदों और उपनिषदों का गहन अध्ययन करने के बाद आयुर्वेद का अनुसरण प्रारंभ किया। उन्होंने महर्षि पुनर्वसु आत्रेय और आचार्य अग्निवेश द्वारा प्रणीत अग्निवेश तंत्र को खोजा और इसके छिन्न-भिन्न अंशों को सहेजकर चरक संहिता की रचना की। चरक संहिता आज भी आयुर्वेद का एक प्रमुख ग्रंथ है, जिसमें महर्षि चरक ने चिकित्सा के सिद्धांतों की स्थापना की।
चरक संहिता में महर्षि चरक ने त्रिदोष सिद्धांत का विस्तार से वर्णन किया है। यह सिद्धांत वात, पित्त, और कफ के संतुलन पर आधारित है, जो आयुर्वेद की आधारशिला मानी जाती है। महर्षि चरक के अनुसार, शरीर में इन तीनों दोषों का संतुलन बनाए रखना ही स्वास्थ्य का मूल आधार है। उन्होंने औषधियों के चयन और उनके प्रयोग की विधियों को भी विस्तार से बताया, जिससे चिकित्सा पद्धतियों का विकास हुआ।
महर्षि चरक ने चरक संहिता में दिनचर्या, ऋतुचर्या, और विभिन्न रोगों की चिकित्सा के सिद्धांत प्रतिपादित किए। उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति की भी स्थापना की, जो रोगों को जड़ से समाप्त करने में सहायक है। इसके अलावा, उन्होंने औषधियों, शरीर रचना, और निदान स्थान के सिद्धांतों का भी विस्तार से वर्णन किया। उनके सिद्धांत आज भी चिकित्सा क्षेत्र में प्रासंगिक हैं और आधुनिक चिकित्सा में भी उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
हाल ही में कोविड-19 महामारी के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थाओं ने चरक के त्रिदोष सिद्धांत के आधार पर चिकित्सा की और इसमें सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार, स्वाइन फ्लू, टाइफाइड, मलेरिया, और अन्य संक्रामक रोगों की चिकित्सा में भी चरक के सिद्धांत प्रभावी साबित हुए हैं। महर्षि चरक ने चरक संहिता में च्यवनप्राश जैसे रसायनों का उल्लेख किया है, जो श्वास और कफ रोगों में विशेष रूप से लाभकारी हैं।
महर्षि चरक का योगदान केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है। उन्होंने कुष्ठ रोग, त्वचा रोग, मानसिक रोग, और प्रमेह जैसी व्याधियों की चिकित्सा के भी सिद्धांत प्रतिपादित किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने औषधीय पौधों के महत्व को भी प्रतिपादित किया और त्रिफला, आंवला, और हल्दी जैसी औषधियों का उल्लेख किया।
महर्षि चरक की शिक्षा और सिद्धांतों को सम्मान देने के लिए आज भी देशभर के मेडिकल और आयुर्वेद कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को चरक शपथ की प्रतिज्ञा करवाई जाती है। हिमाचल प्रदेश के चरेख-डांडा गाँव में उनकी तपस्या स्थली मानी जाती है, जहां चरक-यात्रा का आयोजन होता है।
महर्षि चरक के चिकित्सा सिद्धांत सार्वत्रिक और सर्वकालिक हैं, और इनका वैज्ञानिक आधार उन्हें आज भी प्रासंगिक बनाता है। ऐसे महापुरुष जिन्होंने हजारों वर्ष पूर्व वैज्ञानिक चिकित्सा सिद्धांतों की प्रस्तुति देकर मानवता को रोगों से मुक्ति का मार्ग दिखाया, उनका स्मरण करना और उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाना हमारा कर्तव्य है। आइए, इस वर्ष 9 अगस्त 2024 को हम सभी मिलकर महर्षि चरक का जन्मदिन मनाएं और समाज को पूर्ण स्वस्थ और रोग मुक्त करने का संकल्प लें।
निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का हुआ आयोजन :
इस अवसर पर निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में रोगियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क डायबिटीज जांच का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में योगी अशोक जैन, प्रेम जैन, भरत स्वर्णकार, मंजू शर्मा, सीमा मेहता, रचित स्वर्णकार, जितेन्द्र बेबल, भानु बापना, राकेश ताम्बी, कमला ताम्बी, कंचन कुमार डामोर, गजेन्द्र आमेटा, गरिमा मीणा, और भगवती लाल लोधा उपस्थित रहे।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...

Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive

बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOALKEEPER SAHIL POONIA CALLED UP FOR INDIA UNDER-16 NATIONAL TEAM CAMP

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...

रजत पालकी में सवार हो प्रभु श्री महाकालेश्वर ने किया जल विहार

श्रृंगार शरीर का नहीं आत्मा का : प्रशांत अग्रवाल

मैगनस हॉस्पिटल को नोटिस

हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा

दीपाली मामोदिया क्विज प्रतियोगिता में रही भारत में अव्वल