उदयपुर। जैनदर्शन आधारित भारतीय जीवनमूल्यों के संरक्षण के सर्वजन हिताय महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव मनाया गया। मंच के संरक्षक प्रमोद सामर ने आगामी उत्सवों में देशव्यापी तीन धार्मिक यात्राओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मंच के अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि यह उत्सव मोड़ी पाश्र्वनाथ स्थित फार्महाउस पर आयोजित किया गया। दिनभर गरजत बादल बरसत बदरा की धूप छांही अठखेलियों के बीच सदस्य-परिवारों ने राखी सरूपरिया के निर्देशन में हाऊजी, छपाक, झूले, रिंग जैसे खेलों का लुत्फ उठाया। इनमें अर्जुन खोखावत, रश्मि पगारिया, प्रमिला पोखरना, रितु सिंघवी, विजया सरूपरिया, प्रमिला पोरवाल अपने श्रेष्ठतम से सम्मानित की गईं।
महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया के अनुसार मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा ने सबका स्वागत किया और खानपान सम्बन्धी नाश्ता, सुस्वादिष्ट भोजन तथा हाईटी की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई। उत्सव समाप्ति समारोह के दौरान राजेश चित्तौड़ा का आत्मीय बहुमान किया गया। संचालन वाणी-विशारद आलोक पगारिया ने किया।