माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : एस्थेटिक्स और डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी स्किनोवेशन इंडिया ने माहे क्लिनिक में लाइट बी ईवो की क्रांतिकारी स्थापना की घोषणा की है, जो डॉ स्वाति त्रिपाठी के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में की गई है। उदयपुर और राजस्थान के लोगों के लिए अत्याधुनिक एस्थेटिक समाधान सुलभ बनाने के उद्देश्य से यह स्थापना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। यह उदयपुर में लाइट बीईवो की पहली स्थापना है, जो राजस्थान में एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।


लाइट बी ईवोसिस्टम अपनी सटीकता, सुरक्षा और प्रभावशीलता के लिए प्रसिद्ध है और इसे स्थायी हेयर रिडक्शन, स्किन रीजुवेनेशन, हाइपर पिगमेंटेशन, एक्ने स्कार मैनेजमेंट और वैस्कुलर लीज़न जैसे गैर-आक्रामक उपचारों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किया जाता है। अत्याधुनिक लेजर तकनीक और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स के संयोजन के साथ यह डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक विशेषज्ञों की विश्व स्तर पर पसंदीदा प्रणाली बन गई है।
माहे क्लिनिक की संस्थापक एवं प्रमुख त्वचा विशेषज्ञ डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने कहा कि उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उन्नत त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल उपचारों की बढ़ती मांग के साथ, राजस्थान मेडिकल एस्थेटिक्स टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है। लाइट बी ईवो की शुरुआत न केवल सुरक्षित और प्रभावी त्वचा उपचारों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगी, बल्कि राजस्थान को आधुनिक एस्थेटिक देखभाल का एक केंद्र भी बनाएगी।
क्वांटा सिस्टम, स्किनोवेशन इंडिया के बिजनेस हेड कौशिक घोष ने कहा कि हम उदयपुर में लाइट बी ईवो सिस्टम को पेश करके रोमांचित हैं। हमारा मिशन अत्याधुनिक तकनीक और इसकी सुलभता के बीच की खाई को पाटना है, ताकि लोग मेडिकल एस्थेटिक्स के नवीनतम नवाचारों से लाभान्वित हो सकें। यह लॉन्च हमारे उस संकल्प को दोहराता है, जिसमें हम आत्मविश्वास बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए इनोवेटिव समाधानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts:

Department of Information & Publicity - Government of Goa organises Goa@60 in the city of lake Udaip...

एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

हिमालया लिप केयर का फ्लैगशिप अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ

बजट अपेक्षाओं पर इकोन के अध्यक्ष डॉ. जे.के. तायलिया

पीआईएमएस की ओर से दीपोत्सव की मंगल कामनाएं

एचडीएफसी बैंक ने ‘परिवर्तन’ सीएसआर पहल के तहत 2025 तक 5 लाख  सीमांत किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य र...

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

HDFC Bank launches its annual shopping bonanza — Festive Treats 2025 with over 10,000 offers

यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार