माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : एस्थेटिक्स और डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी स्किनोवेशन इंडिया ने माहे क्लिनिक में लाइट बी ईवो की क्रांतिकारी स्थापना की घोषणा की है, जो डॉ स्वाति त्रिपाठी के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में की गई है। उदयपुर और राजस्थान के लोगों के लिए अत्याधुनिक एस्थेटिक समाधान सुलभ बनाने के उद्देश्य से यह स्थापना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। यह उदयपुर में लाइट बीईवो की पहली स्थापना है, जो राजस्थान में एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।


लाइट बी ईवोसिस्टम अपनी सटीकता, सुरक्षा और प्रभावशीलता के लिए प्रसिद्ध है और इसे स्थायी हेयर रिडक्शन, स्किन रीजुवेनेशन, हाइपर पिगमेंटेशन, एक्ने स्कार मैनेजमेंट और वैस्कुलर लीज़न जैसे गैर-आक्रामक उपचारों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किया जाता है। अत्याधुनिक लेजर तकनीक और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स के संयोजन के साथ यह डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक विशेषज्ञों की विश्व स्तर पर पसंदीदा प्रणाली बन गई है।
माहे क्लिनिक की संस्थापक एवं प्रमुख त्वचा विशेषज्ञ डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने कहा कि उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उन्नत त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल उपचारों की बढ़ती मांग के साथ, राजस्थान मेडिकल एस्थेटिक्स टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है। लाइट बी ईवो की शुरुआत न केवल सुरक्षित और प्रभावी त्वचा उपचारों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगी, बल्कि राजस्थान को आधुनिक एस्थेटिक देखभाल का एक केंद्र भी बनाएगी।
क्वांटा सिस्टम, स्किनोवेशन इंडिया के बिजनेस हेड कौशिक घोष ने कहा कि हम उदयपुर में लाइट बी ईवो सिस्टम को पेश करके रोमांचित हैं। हमारा मिशन अत्याधुनिक तकनीक और इसकी सुलभता के बीच की खाई को पाटना है, ताकि लोग मेडिकल एस्थेटिक्स के नवीनतम नवाचारों से लाभान्वित हो सकें। यह लॉन्च हमारे उस संकल्प को दोहराता है, जिसमें हम आत्मविश्वास बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए इनोवेटिव समाधानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

डॉ. मोक्षा डागलिया को मिला प्रतिष्ठित डॉ. पी.एम. खरे पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत

43वां निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर संपन्न

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले 5 सालों में सरकारी खजाने में 87,616 करोड़, वित्तीय वर्ष 25 में 18,963 क...

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड में आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक

देश के विकास में खनिज सम्पदाओं का अहम योगदान: अरूण मिश्रा

रोटरी मीरा द्वारा विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

Paytm offers exciting cashback of upto Rs. 1,000 on LPG cylinder bookings to help citizens amid risi...

पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी का नाटक : कटारिया