माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : एस्थेटिक्स और डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी स्किनोवेशन इंडिया ने माहे क्लिनिक में लाइट बी ईवो की क्रांतिकारी स्थापना की घोषणा की है, जो डॉ स्वाति त्रिपाठी के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में की गई है। उदयपुर और राजस्थान के लोगों के लिए अत्याधुनिक एस्थेटिक समाधान सुलभ बनाने के उद्देश्य से यह स्थापना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। यह उदयपुर में लाइट बीईवो की पहली स्थापना है, जो राजस्थान में एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।


लाइट बी ईवोसिस्टम अपनी सटीकता, सुरक्षा और प्रभावशीलता के लिए प्रसिद्ध है और इसे स्थायी हेयर रिडक्शन, स्किन रीजुवेनेशन, हाइपर पिगमेंटेशन, एक्ने स्कार मैनेजमेंट और वैस्कुलर लीज़न जैसे गैर-आक्रामक उपचारों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किया जाता है। अत्याधुनिक लेजर तकनीक और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स के संयोजन के साथ यह डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक विशेषज्ञों की विश्व स्तर पर पसंदीदा प्रणाली बन गई है।
माहे क्लिनिक की संस्थापक एवं प्रमुख त्वचा विशेषज्ञ डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने कहा कि उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उन्नत त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल उपचारों की बढ़ती मांग के साथ, राजस्थान मेडिकल एस्थेटिक्स टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है। लाइट बी ईवो की शुरुआत न केवल सुरक्षित और प्रभावी त्वचा उपचारों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगी, बल्कि राजस्थान को आधुनिक एस्थेटिक देखभाल का एक केंद्र भी बनाएगी।
क्वांटा सिस्टम, स्किनोवेशन इंडिया के बिजनेस हेड कौशिक घोष ने कहा कि हम उदयपुर में लाइट बी ईवो सिस्टम को पेश करके रोमांचित हैं। हमारा मिशन अत्याधुनिक तकनीक और इसकी सुलभता के बीच की खाई को पाटना है, ताकि लोग मेडिकल एस्थेटिक्स के नवीनतम नवाचारों से लाभान्वित हो सकें। यह लॉन्च हमारे उस संकल्प को दोहराता है, जिसमें हम आत्मविश्वास बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए इनोवेटिव समाधानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख कार्ड जोडऩे का लक्ष्य

भगवान आशुतोष ने मंदिर परिसर में किया वन भ्रमण

Dettol Banega Swasth India’s Reach Each Child program celebrates World Breastfeeding Week

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा उदयपुर के 700 संघ यात्री भीलवाड़ा पहुंचे

Asian Palm Oil Alliance (APOA) Launched during Globoil Summit

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई

कागज की थैलियां बांट लोगों को किया जागरूक

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत

जिंक द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India