ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

उदयपुर (Udaipur)। पारस जे.के. हॉस्पिटल, ( Paras JK Hospital) उदयपुर में सांचौर निवासी 50 वर्शीय मसराराम की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर आवाज लौटाई व उसको फिर से चलने फिरने के लायक बनाया।  
पारस जे.के. हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सांचौर निवासी मसराराम (50) पिछले कई दिनों से अपने बोलने की षक्ति खो चुका था साथ ही उसके शरीर को भी लकवा मार गया था। इस कारण उसके दैनिक कार्य करने के लिए भी दूसरों का सहारा लेना पडता था। न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर ने बताया कि इस ट्यूमर की वजह से उसको मिर्गी के दौरे भी आने लगे थे जो कि उसके जीवन के लिए जानलेवा था। इस वजह से उसके परिजनों ने उसे उदयपुर सहित आसपास के कई अस्पतालों में दिखाया। सभी ने ऑपरेषन करवाने की सलाह के साथ ऑपरेषन को बहुत ज्यादा रिस्की भी बताया।
किसी परिचित के सुझाव पर उन्होंने मसराराम को पारस जे.के. हॉस्पिटल ( Paras JK Hospital) में डॉ. अजीत सिंह को दिखाया जहां डाक्टर ने उन्हे ऑपरेषन व उसके उपलब्ध उपचार की नई तकनिकों की जानकारी दी और कहा कि इस प्रकार के ऑपरेषन बहुत रिस्की होते है। इसके लिए माईक्रोस्कोप की सहायता से सिर के जटील हिस्सों को बचाते हुए मरीज की सफल ब्रेंन ट्यूमर की सर्जरी की जाती है। वर्तमान में मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ है व उसकी आवाज़ ऑपरेषन करने के कुछ देर बाद ही आ गई। दूसरे ही दिन मरीज चलने फिरने भी लगा और आज सभी दैनिक कार्य बिना किसी की मदद के कर रहा है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अमितेन्दु शेखर, डॉ. अबईजार, स्टॉफ चंद्रकांता व रामेष्वर षामिल है।
अस्पताल के डायरेक्टर विष्वजीत ने बताया कि पारस जे. के. हॉस्पिटल में विष्वस्तरीय सुविधायें उच्चतम तकनीक व अनुभवी टीम है। अब उदयपुर वासियों को शहर के बाहर जाने की आवष्यकता नहीं है। पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीयक श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।

Related posts:

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिये खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुऐ 1400 रूपये का लक्ष्य रखा

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

जिंक फुटबॉल अकादमी ने जीता राजस्थान स्टेट लीग 2021 का खिताब

आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

Aditya Puri conferred Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने अनुज कथूरिया को प्रेसिडेंट (इंडिया) नियुक्त किया

एशियन पेन्ट्स ने रॉयल प्ले द्वारा ‘ताना बाना’ वाल टेक्सचर पेश किया

Amazon Great Indian Festival to bring cheer to Small and Medium Businesses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *