उदयपुर के रास्ते, गलियां, महल बेमिसाल : माधुरी दीक्षित

मैकलारेन  ने भारत में 50 कारों का जश्न मनाया

राजस्थान में एक्सक्लूसिव सेलिब्रेशन ड्राइव के साथ इस उपलब्धि को किया चिह्नित

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।  मैकलारेन ऑटोमोटिव, जो हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार्स में एक ग्लोबल लीडर है, ने भारत में 50 मैकलारेन सुपरकार्स की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह मील का पत्थर ब्रांड की भारतीय बाजार में तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता और हाई-परफॉर्मेंस लग्जऱी की चाहत रखने वाले ऑटोमोटिव प्रेमियों के बीच इसके आकर्षण को दर्शाता है।
इस सफलता को यादगार बनाने के लिए मैकलारेन ने उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर तक एक विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव में 11 मैकलारेन मालिकों ने राजस्थान के खूबसूरत दृश्यों के बीच गाड़ी चलाई। इस कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक माणक चौक से हुई, जिसे मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी मैकलारेन 750 में खास शिरकत की। ड्राइव में मैकलारेन की अन्य शानदार गाडिय़ाँ भी शामिल थीं, जिनमें 720,  GT, Artura, बेहद दुर्लभ 750S 60th एनिवर्सरी एडिशन शामिल हैं, जो केवल साठ यूनिट्स में बनाई गई है।

इस अवसर पर माधुरी दीक्षित ने कहा कि उदयपुर बहुत ही सुंदर शहर है। यहां के रास्ते, गलियां, महल सभी अपनेआप में बेमिसाल हैं। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ से मिलकर अच्छा लगा। उनसे पहली बार मुलाकात हुई है। वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं और उन्होंने हमारे प्रोग्राम को ग्रेस किया। इस ड्राइव में मैं पहलीबार भाग ले रही हूं। लक्ष्यराजसिंहजी के बेटे भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ को ब्ल्यू कलर पसंद है और मैं भी ब्ल्यू गाड़ी में ही ड्राइव कर रही हूं। इस दौरान माधुरी दीक्षित पति डॉ. श्रीराम नेने भी उपस्तिथ थे।

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज मैकलारेन उदयपुर में आया है। गाडिय़ों के प्रति जो रूचि रखते हैं उन्हें आज उदयपुर में बहुत ही शानदार गाडिय़ां देखने को मिल रही हैं। मेरे बेटे भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ को भी गाडिय़ों का बहुत शौक है। इसलिए एक पिता के नाते हम लोगों का धर्म बनता है कि ऐसी कोई चीज जो इनके शौक की हो, उससे इनको रूबरू करा सके जिससे इनकी भी दिलचस्पी इस क्षेत्र में बरकरार और बनी रहे। इसलिए भंवर हरितराजसिंह को भी मैं गाडिय़ां दिखाने लाया हूं।   

मैकलारेन मुंबई के डीलर प्रिंसिपल, ललित चौधरी, ने कहा कि हम भारत में 50 से अधिक मैकलारेन  कारों के मील के पत्थर का जश्न मनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह उपलब्धि इस क्षेत्र में ब्रांड के प्रति बढ़ते जुनून और उत्साह को दर्शाती है। यह हमारे ग्राहकों के मैकलारेन की बेजोड़ इंजीनियरिंग और डिज़ाइन में विश्वास और रोमांच का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमने देशभर में सुपरकार प्रेमियों का एक जीवंत समुदाय बनाया है और हम इस यात्रा को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। 2025 भारत में मैकलारेन के लिए एक और मजबूत वर्ष बनने के लिए तैयार है, और हमें अपने ग्राहकों के लिए सुपरकार अनुभव को और ऊंचा करने के अवसरों का बेसब्री से इंतजार है। यह सेलिब्रेशन ड्राइव मैकलारेन  की इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि वह न केवल बेहतरीन सुपरकार्स प्रदान करता है बल्कि अपने ग्राहकों के लिए अद्वितीय अनुभव भी रचता है।

Related posts:

मीरा कन्या महाविद्यालय उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 राज्य स्तरीय पुरस्कारों से अलंकृत

Fino, the digital bank, provides passbook facility to customers in Rajasthan

“Importance of OWN Eggs Pregnancy in the Parenthood Journey through IVF ”

ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस

Skoda auto indias peace of mind campaign begins in udaipur

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

Philips reinforces its commitment to support the fight against childhood pneumonia

फील्ड क्लब चुनाव नतीजे : सेक्रेटरी पर फिर ‘मन-वानी’’, उपाध्यक्ष पर महकी श्रीमाली की बगिया, कोषाध्याक...

एचडीएफसी बैंक की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट, साक्षी गुप्ता की बजट पर प्रतिक्रिया

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक बना टीएनएफडी का सदस्य

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित