एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

विभिन्न समितियों के तहत होने वाले कार्यों की हुई समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
उदयपुर।
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एडीएम ने जिला अभिसरण योजना समिति अंतर्गत सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत आयोजित हो रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये, उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिमाह किए जाने वाले बच्चों के पोषण से संबंधित सर्वे की विस्तार से जानकारी ली, साथ ही पूरक पोषण की उपलब्धता, पोषण ट्रैकर, महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा होम विजिट तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत जिले में लाभार्थियों की संख्या एवं किस्तों के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाले लाभों तथा उसकी प्रक्रिया की जानकारी ली।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक आधारभूत संरचना की स्थिति तथा प्रगति की समीक्षा करते हुए पानी, बिजली एवं सामान्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा नवीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के संबंध विभागीय प्रगति की जानकारी ली एवं नवीन पोषाहार सामग्री आपूर्ति संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
एडीएम ने वन स्टॉप सेंटर मॉनिटरिंग समिति की चर्चा के दौरान विभागीय अधिकारियों से वन स्टॉप केंद्रों के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा भवन निर्माण, प्रचार प्रसार आदि पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा करते हुए एडीएम ने योजना अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की स्थिति की जानकारी ली, साथ ही आगामी आयोजन एवं नवाचार पर भी चर्चा की जिसमें शिक्षा सेतु के माध्यम से वंचित बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ने पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी वर्मा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, सीडीपीओ कविता यादव, निधि रानी जोशी, सरोज देवपुरा, गरिमा उपाध्याय समेत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं विभाग की समितियों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा विद्यार्थियों को मास्क तथा पंचायत, विद्यालयों और आगंनबाड़ी केंद्रों पर कोविड ...
काँक्रीटो ग्रीन - न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च
प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित
Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations
गीतांजली में दम्पत्ति ने लिया देहदान संकल्प
सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित
Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, upscales guests’ recreational experiences with its newly ...
SIDBI sets up ‘Swavalamban Crisis Responsive Fund’ to help MSMEs tide over the COVID-19 crisis
जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...
उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये
पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित
Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *