प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च

उदयपुर। एमजी मोटर इंडिया ने नई दिल्ली में एक्स-शोरूम 28.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च की है। अपने एलिगेंट डिज़ाइन और सम्मोहक फीचर्स के साथ ग्लॉस्टर प्रीमियम और लग्जरी क्षेत्र में अपील करता है जो 25 लाख रुपए से 50 लाख रुपए के बीच का है। यह भारत में 4 फीचर-इंटेंसिव वैरिएंट में उपलब्ध होगा, यानी सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी। इसमें शानदार कॉम्बिनेशन उपलब्ध होंगे- लग्जरीयस बकेट सीट्स (6-सीटर और 7-सीटर), टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव और ट्विन टर्बोचार्जड डीजल इंजन के साथ दो इंजन विकल्प शामिल हैं।
35.38 लाख की कीमत वाला सेवी ट्रिम अपने ऑटोनॉमस लेवल 1 फीचर्स (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से सक्षम है) और इंडस्ट्री-फस्र्ट कैप्टन सीट के साथ लग्जरी और टेक्नोलॉजी का सही मिश्रण देता है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं। एमजी मोटर ने हाल ही में ग्लॉस्टर की खरीद के साथ चुनने के लिए 200 से अधिक आफ्टर-सेल्स सर्विस विकल्पों के साथ भारत का पहला पर्सनलाइज्ड कार ऑनरशिप प्रोग्राम ‘माय एमजी शील्ड’ पेश किया। ग्लॉस्टर एक स्टैंडर्ड 3 + 3 + 3 पैकेज के साथ आएगा यानी तीन साल / 100,000 किलोमीटर की वारंटी, तीन साल रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियॉडिक सर्विसेस। माय एमजी शील्ड प्रोग्राम के तहत ग्लॉस्टर कस्टमर्स अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपने ऑनरशिप पैकेजों को और अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं और जिसे 50,000 रुपए तक बढ़ाया जा सकता है और इन्हें यूनिक आफ्टर-सेल्स आवश्यकताओं के अनुसार भुनाया जा सकता है। यह राशि ग्लॉस्टर के लॉन्च प्राइसिंग का एक हिस्सा है। विशेष लॉन्च मूल्य 31 अक्टूबर या उससे पहले की 2,000 बुकिंग पर लागू होगा, जो भी पहले हो। नवरात्र से डिलीवरी शुरू होगी।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने मूल्य घोषणा पर बोलते हुए कहा कि ग्लॉस्टर अपने सेग्मेंट में अतुलनीय लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के साथ नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। अनुकूलित माय एमजी शील्ड आफ्टर-सेल्स पैकेज ग्राहकों को और अधिक विकल्प प्रदान करेंगे और उनके लिए मन की पूर्ण शांति सुनिश्चित करेंगे। ये सभी सुविधाएं हमारे ग्राहकों को उम्मीद से बढक़र डिलीवर करने की फिलोसॉफी के अनुरूप हैं। ग्लॉस्टर के शार्प और सेवी ट्रिम इंटेलिजेंट ऑल-टेरेन सिस्टम प्रदान करते हैं जो वाहन के ऑफ-रोडिंग के दौरान कंट्रोल बढ़ाता है। उनके पास एक डेडिकेटेड रियर डिफरेंशियल और बोर्गवार्नर ट्रांसफर केस, अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई तकनीक है। दोनों सात अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आते हैं, जैसे स्नो, मड, सैंड, इको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक। ग्लॉस्टर का आई-स्मार्ट 2.0 स्मार्ट सेवी और शार्प में 70 कनेक्टेड कार फीचर के साथ आता है। यह 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर्स सीट मसाजर और 12-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आता है। प्रीमियम एसयूवी के सभी चार वैरिएंट्स अब एमजी के 200+ सेंटर्स के विस्तारित नेटवर्क, वेबसाइट www.mgmotor.co.in या माय एमजी मोबाइल ऐप के जरिए 1,00,000 रुपए के भुगतान कर बुक किए जा सकते हैं।

Related posts:

जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड
कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए  स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की
टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन
Dineout to add delight to Udaipur diners: Expands operations to the city of lakes
Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...
एचडीएफसी बैंक लगातार 7 वें वर्ष भारत का नंबर 1 ब्रांड घोषित
प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...
आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...
Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply
एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया
जिलेट का तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च
The Himalaya Drug Company Introduces Q-DEE Range of Mouth Dissolving Tablets for Immunity andCramps

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *