रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

उदयपुर : भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में रामपुरा आगुचा खदान में 33वां खान पर्यावरण एवं खनिज सप्ताह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामपुरा आगुचा खदान के यूनिट हेड संजय शर्मा, खान प्रमुख सचिन देशमुख, एनवायरनमेंट हेड दिनेश पालीवाल, निरीक्षण दल के सदस्य पीयूष आमेटा, राकेश आर्य और दीपेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित थे। संजय शर्मा आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने और खानिजो को संरक्षण करने पर अपने विचार साझा किये। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने खनिज संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की और कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। हेड एन्वॉयरन्मेंट दिनेश पालीवाल ने पर्यावरण के महत्व पर विचार रखें।

Related posts: