हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खरबडिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा ममता एचआईएमसी के सहयोग से खरबडिया गांव में ग्रामीण स्वास्थ्य पहल के तहत् मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जीबीएच उदयपुर चिकित्सालय की टीम ने इस शिविर में सहयोग दिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना था। शिविर में जिंक स्मेल्टर देबारी और मटून माइंस के आस पास के खरबडिया, मटून और कानपुर खाडा गांव के 200 ग्रामीणों ने लाभ लिया। सभी को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार उपचार और निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की विभिन्न बीमारियों की जांच और आवश्यक परामर्श दिया। जिनमे ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञों द्वारा सुनने, बोलने और सांस संबंधी समस्याओं की जांच, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं की जांच, जनरल फिजिशियन द्वारा सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, संक्रमण, रक्तचाप आदि की जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जांच और परामर्श, त्वचा सम्बंधित जाँच, रक्तचाप (बीपी), शुगर और हीमोग्लोबिन परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना की और आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि गांव के लोग नियमित रूप से चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर सरपंच लोकेश गमेती,उपसरपंच गणेश पटेल, पीईईओ राजेश सैनिक, संस्था प्रधाान कौशल्या एवं हरीश भट्ट, मटून माइंस मैनेजर रवि दवे, एजीएम रामलाल शर्मा हेड सीएसआर जिं़क स्मेल्टर देबारी अरूणा चीता, जिंक स्मेल्टर देबारी की सीएसआर एवं ममता एचआईएमसी टीम उपस्थित थी। उन्होंने समुदाय के लोगों से संवाद किया और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी।

Related posts:

Hindustan Zinc Champions Corrosion Awareness with #ZungKeKhilaafZinc

गोडान में 150 राशन किट वितरित

गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन

डॉ. दिनेश खराड़ी, डॉ. विवेक जोशी, सरिता डिडेल मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बुधवार को 67 पॉजिटिव रोगी मिले

India's First Cricket Stadium Hotel: Set to Open in 2025

Zinc bags double at SHRM HR Excellence Awards

रोटरी क्लब मीरा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवकीनंदन ठाकुर और अभयदास महाराज का किया स्वागत, महाकुंभ में पधारने का मिला आम...

पीआईएमएस हॉस्पिटल मेंं मरीजों को नि:शुल्क कम्बलें वितरित